Uttar PradeshNews

उत्तर प्रदेश में सार्वजानिक स्थानों पर मास्क लगाना हुआ जरूरी, ये हैं गाइडलाइन्स

यूपी में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए योगी सरकार एक्शन मोड में आ गई है, जिसके बाद सरकार की ओर से नई गाइडलाइंस को जारी किया गया है

उत्तर प्रदेश कई जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए एक बार फिर लोगो के चेहरे मास्क से ढके नजर आएँगे। उत्तर प्रदेश सरकार ने सरकारी दफ्तरों, स्कूल-कॉलेज, अस्पताल, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, मैरेज हॉल और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क अनिवार्य कर दिया है। सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार अब हर कार्यालयों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके साथ ही सेहत कार्यालयों में साफ-सफाई रखने और मास्क नहीं लगाने वालों को प्रवेश नहीं देने के लिए भी कह दिया गया है। हर संस्थान के एंट्री गेट पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था करने, दरवाजे, रेलिंग, लिफ्ट, पार्किंग एरिया को समय-समय पर सैनिटाइज करने का निर्देश भी जारी कर दिया गया है।

c1923529 9757 4ee1 9aaf 299c5b0bf0c2

प्रशासन द्वारा जारी रिलीज में कहा गया है कि किसी भी व्यक्ति में यदि सर्दी, बुखार या फ्लू के लक्षण पाए तो उसे घर में ही क्वारंटीन रहने और कोविड जांच कराने के निर्देश दिए जाएं। इसके अलावा स्कूलों,कॉलेजों में बच्चों,छात्रों और शिक्षकों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के भी निर्देश दिए गए हैं। साथ ही स्कूलों और कालेजों में छात्र-छात्राओं को कक्षा में उनके बीच पर्याप्त दूरी रखते हुए बैठाया जाए और स्कूल और कॉलेजों के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था की जाए। स्कूल और कालेज परिसर में हाथ धोने के साबुन और पानी या फिर हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा दरवाजे, रेलिंग, झूले आदि को समय-समय पर सेनेटाइज करना चाहिए। यदि कोई बच्चा खांसी, सर्दी, जुकाम, बुखार आदि से पीड़ित है, तो उसे स्कूल,कॉलेज नहीं भेजा जाना चाहिए और चिकित्सकीय सलाह और उपचार दिया जाना चाहिए। सिनेमा हॉल,मॉल, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और एयरपोर्ट पर भी मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य कर दी गयी है। इन सभी स्थानों के प्रवेश द्वारों पर थर्मल स्कैनिंग सुनिश्चित की जाए।

ba97e7ef e45c 427b a205 dfacc00744c2

स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को सलाह दी गई है कि अगर बहुत जरुरी न हो तो वो ज्यादा भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे। ऐसी जगहों पर मास्क का इस्तेमाल अवश्य करें। इसके अलावा अस्पतालों में वेंटीलेटर, ऑक्सीजन, कंसन्ट्रेटर और अन्य जरूरी दवाएं और उपकरण सुनिश्चित करने के निर्देश जारी हुए हैं। वहीं सभी अस्पतालों में कोविड एप्रोप्रियेट बेहवीयर करने और मास्क लगाने के निर्देश मिले हैं। राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा ये निर्देश हर जिले के सभी मंडलायुक्त, डीएम, चिकित्साधिकारियों को दिए गए हैं।

Munish Kumar

Munish is a senior journalist with more than 18 years of experience. Freelance photo journalist with some leading newspapers, magazines, and news websites, has extensively contributing to The Times of India, Delhi Times, Wire, ANI, PTI, Nav Bharat Times & Business Byte and is now associated with Local Post as Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button