Ghaziabad
मेरठ एक्सप्रेसवे पर रोडबेज बस हादसे में घायलों को सयुक्त जिला चिकित्सालय,एम0एम0जी और सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया

गाजियाबाद: मेरठ से गाजियाबाद की ओर एक रोडबेज बस ने मेरठ एक्सप्रेसवे पर रेस्ट एरिया से लगभग 500 मीटर तक जाते समय एक्सप्रेसवे पर बने डिवाइडर को तोड़कर नीचे गिर जाने की घटना का सामना किया। इस हादसे में निम्नलिखित यात्री घायल हो गए हैं, और उनका उपचार अभी भी निम्न स्तरीय अस्पताल में जारी है।
घायलों का विवरण इस प्रकार है:
सर्वोदय अस्पताल कविनगर गाजियाबाद
- ऋषिपाल पुत्र मंगल सिह उम्र 70 वर्ष निवासी बेगमपुरा नगला भूरापुर जिला बिजनौर
- प्रमोद पुत्र चन्दू उम्र 38 वर्ष नि0रायपुर खास थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर
- अक्षय पुत्र मंगल सिह उम्र 18 वर्ष मूध तेजपुर नियर नगरा कपास जिला बिजनौर
- श्रीमती साजरा पत्नि इश्तकार उम्र 33 वर्ष निवासी पटटी कुंदरा जिला बिजनौर
- श्रीमती सत्यवती पत्नि ऋषिपाल उम्र 40 वर्ष निवासी भूरापुर डूर नगला जिला बिजनौर
- पंकज कुमार पुत्र चमन सिह उम्र 45 वर्ष निवासी उत्तम नगर डी 5 बिक्रम गार्डन दिल्ली
- अक्षय पुत्र शीशराम उम्र 26 वर्ष नि0अम्बा विहार कालोनी बिजनौर
- श्रीमती सन्तोष पत्नि किशोरी उम्र 50 वर्ष नि0बिजनौर
- खुशनुमा पुत्री नसीम उम्र 36 वर्ष निवासी मंगोडाशेर थाना कोतवाली शहर जिला बिजनौर
- रहीस अहमद पुत्र मौहम्मद हनीफ उम्र 45 वर्ष नि0हुसैनपुर थाना कीरतपुर जिला बिजनौर
- गुलाम हसन पुत्र जाने उम्र 60 वर्ष निवासी मूडा खेडा थाना जलालाबाद जिला बिजनौर
- अरसलान पुत्र मौहम्मद अनवर उम्र 21 वर्ष निवासी गोयलापुर थाना मंडावर जिला बिजनौर
- आरती पत्नि जयकुमार निवासी रामजीवाला चौराहा छडका थाना मण्डावर जिला बिजनौर
- प्रिंयाशू पुत्र भारती उम्र 21 वर्ष (15) प्रदीप पुत्र वीर सिह उम्र 47 वर्ष निवासी ज्ञानकुंज मेरठ
सयुक्त जिला चिकित्सालय गाजियाबाद
- रविन्द्र कुमार पुत्र चन्द्रदेव उम्र 32 वर्ष निवासी म0न0263 आवास विकास कालोनी थाना कोतवाली जिला बिजनौर
- श्रीमती लालसा देवी पत्नि प्रदीप कुमार उम्र 35 वर्ष नि0उपरोक्त
- तैयब पुत्र मौहम्मद अयूब उम्र 34 वर्ष नि0मौहल्ला सैननगर नारायण थाना देहात कोतवाली जिला बिजनौर
- अफसान पुत्र सलीम उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम बडकला थाना कोतवाली शहर बिजनौर
एम0एम0जी जिला अस्पताल गाजियाबाद
- सरफराज पुत्र शाबुददीन उम्र 40 वर्ष नि0रतनगढ थाना रतनगढ राजस्थान हाल पता ग्राम खेडा थाना धामपुर जिला बिजनौर
- इसरार पुत्र मुख्तार अहमद उम्र 35 वर्ष नि0ग्राम चारसी थाना कोतवाली नगर जिला बिजनौर
- मिथुन सिह पुत्र मंगल सिह उम्र 23 वर्ष नि0कायमनगर दादेराजपुर थाना बडापुर जिला बिजनौर
- मौहम्मद सारिक पुत्र आरिफ उम्र 18 वर्ष निवासी शब्दलपुर रहरा थाना हामीपुरदीपा (जिला बिजनौर
- नईम पुत्र मुर्तजा उम्र 36 वर्ष नि0हुसैनपुर थाना कीरतपुर जिला बिजनौर
- सुबोध बस कन्डेक्टर मेरठ मे भर्ती है
