भारत ने तुर्की की मदद के लिए बढ़ाया हाथ, एनडीआरएफ की टीम भारतीय वायु सेना के विमान से तुर्की के लिए रवाना
गाज़ियाबाद: विनाशकारी भूकंप से प्रभावित तुर्की की मदद के लिए भारत ने हाथ बढ़ाया है आज सुबह करीब 3:00 बजे गाजियाबाद से एनडीआरएफ की एक टीम भारतीय वायु सेना के विमान से तुर्की के लिए रवाना हुई जिसमें राहत और बचाव कार्य मैं तुर्की की मदद करेगी l
![भारत ने तुर्की की मदद के लिए बढ़ाया हाथ, एनडीआरएफ की टीम भारतीय वायु सेना के विमान से तुर्की के लिए रवाना 1 113 8](https://ik.imagekit.io/localpostit/wp-content/uploads/2023/02/113-8-1024x682.jpg)
यह तस्वीर गाजियाबाद के हिंडन एयर एयर बेस से आई है जहां पर भारतीय वायु सेना के बड़े विमानों में एनडीआरएफ अपना सामान रख रही है एंडी आपका यह राहत और बचाव दल तुर्की के लिए रवाना हो रहा हैl एनडीआरएफ बटालियन तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप में तुर्की की मदद करने के लिए आज सुबह करीब 3:00 बजे रवाना हुई एनडीआरएफ की टीम यहां से अपने आधुनिक संसाधनों के साथ विनाशकारी भूकंप में जमींदोज हुई बड़ी-बड़ी इमारतों में दबे लोगों की मदद करेगी जिससे तुर्की में राहत और बचाव कार्य तेज होगाl आपको बता दें कि भारत सरकार ने भूकंप प्रभावित तुर्की की मदद के लिए एनडीआरएफ, चिकित्सा और राहत सामग्री भेजने का फैसला लिया थाl अब तक भारत तुर्की में 100 सदस्यों की दो एनडीआरएफ की टीम भेज चुका है जिनमें एक आज गाजियाबाद से रवाना हुईl सामान के साथ-साथ प्रशिक्षित डॉग स्क्वायड ,आवश्यक आधुनिक उपकरण ,प्रभावित इलाके में तलाशी और बचाव अभियान के लिए अन्य सामान और डॉक्टर के साथ-साथ पैरामेडिकल स्टाफ और दवा भी भेजी जा रही है l
![भारत ने तुर्की की मदद के लिए बढ़ाया हाथ, एनडीआरएफ की टीम भारतीय वायु सेना के विमान से तुर्की के लिए रवाना 2 111](https://ik.imagekit.io/localpostit/wp-content/uploads/2023/02/111.jpeg)
![भारत ने तुर्की की मदद के लिए बढ़ाया हाथ, एनडीआरएफ की टीम भारतीय वायु सेना के विमान से तुर्की के लिए रवाना 3 111 18](https://ik.imagekit.io/localpostit/wp-content/uploads/2023/02/111-18-1024x682.jpg)
![भारत ने तुर्की की मदद के लिए बढ़ाया हाथ, एनडीआरएफ की टीम भारतीय वायु सेना के विमान से तुर्की के लिए रवाना 4 112 10](https://ik.imagekit.io/localpostit/wp-content/uploads/2023/02/112-10-1024x682.jpg)
तुर्की की तरफ से एक अधिकारिक बयान में तुर्की ने भारत को अपना दोस्त बताते हुए मदद की गुहार लगाई थीl प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुर्की की मदद करने का आश्वासन दिया था, लगातार भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने वजूद को मजबूत करता जा रहा है और मुसीबत में अन्य लोगों की मदद भी कर रहा है l तुर्की में भारतीय एनडीआरएफ की बटालियन और राहत दल जो भेजा गया है यह उसक सबसे बड़ा प्रमाण है मुसीबत के समय में भारत अपने पड़ोसी देश और अन्य देशों के साथ हमेशा खड़ा रहता है l
![भारत ने तुर्की की मदद के लिए बढ़ाया हाथ, एनडीआरएफ की टीम भारतीय वायु सेना के विमान से तुर्की के लिए रवाना 5 114 4](https://ik.imagekit.io/localpostit/wp-content/uploads/2023/02/114-4-1024x682.jpg)
![भारत ने तुर्की की मदद के लिए बढ़ाया हाथ, एनडीआरएफ की टीम भारतीय वायु सेना के विमान से तुर्की के लिए रवाना 6 112](https://ik.imagekit.io/localpostit/wp-content/uploads/2023/02/112.jpeg)