गौड़ होम्स सोसाइटी गाजियाबाद में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

“नए दौर की सोन चिरैया अब इस देश में बोल रही है/
ऐसा लगा कि जैसे कोई नई हवा सी डोल रही है” शैलजा सिंह
गाज़ियाबाद: गोविंदपुरम गौड़ होम्स सोसाइटी में स्वतंत्रता दिवस के पर झंडा रोहण का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथियों सहित गणमान्य विशिष्ट जनों द्वारा देश के स्वाभिमान के रक्षा की , भारतीयता पर गौरवान्वित होने और अपने कर्तव्यों के पूर्ण निर्वहन का संकल्प लिया गया।
देश की सुप्रसिद्ध युवा कवयित्री समाज सेविका शैलजा सिंह ने देशभक्ति के साथ मातृशक्ति को समर्पित छंद प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। शैलजा सिंह ने जनजागरण करते हुए एकता के सूत्र में बंधने का आह्वान करते हुए एक गीत पढ़ा “नए दौर की सोन चिरैया अब इस देश में बोल रही है/ ऐसा लगा कि जैसे कोई नई हवा सी डोल रही है” एक गीत जादूगरनी सुना कर सभी को मोहित कर लिया।
इस अवसर पर स्वामी सत्यानंद जी महाराज, क्षेत्रीय सभासद ओमवीर सिंह, अमित डबास सोसायटी अध्यक्ष, उमा राणा, अभिषेक त्यागी, मुकेश पाल सिंह, मुकेश कुमार अग्रवाल , प्रदीप त्यागी, मीनाक्षी तोमर, राजेंद्र त्यागी आदि सोसायटी के सदस्यों ने भाग लिया।


महिला एवम् बालविकास विभाग उत्तर प्रदेश में जिला कार्यक्रम अधिकारी पद से सेवा निवृत डा तारा सिंह अंशुल की उपस्थिति से कार्यक्रम और विशेष हो गया। कारगिल के युद्ध में अपनी जान की बाजी लगा देने वाले रामपति सिंह जी ने जिहोने पूरे 40 वर्ष तक वायुसेना में अपनी सेवा दी उनकी उपस्थिति पूरे गौड़ होम्स को गौरवान्वित करने वाली रही।
गौड़ होम्स सहित आसपास के सभी निवासियों ने भारी संख्या में एकत्रित होकर स्वतंत्रता दिवस को महोत्सव बना दिया । इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों ने महिलाओं ने नृत्य प्रस्तुत किया और देशभक्ति के गीत गाए। चेतना और मेनका का सहयोग सराहनीय रहा। आखिर में गौड़ होम्स की लोकप्रिय अध्यक्ष उमा राणा द्वारा कार्यक्रम में घर गृहस्थी के साथ समाज में अपने कार्यों द्वारा विशिष्ट उपलब्धियां प्राप्त करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया। उपस्थित बच्चो, सम्मानित जनों में वंदे मातरम की भावना भरते हुए लड्डू के पैकेट और बच्चो को ढेरों आशीर्वाद के साथ चाकलेट भी दिए गए ।