क्रॉसिंग्स रिपब्लिक: दिव्यांश फैबियो सोसाइटी में 27 नवंबर से अनिश्चितकालीन शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन जारी
गाज़ियाबाद: क्रॉसिंग्स रिपब्लिक की दिव्यांश फैबियो सोसाइटी में, टावर-A में बेसमेंट के बीम में सीपेज और पानी टपकते रहने एवं अन्य समस्याओ को लेकर 27 नवंबर से अनिश्चितकालीन शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन चल रहा है। प्रर्दशन कर रहे निवासियों ने बताया कि टॉवर ए के बेसमेंट के बीम एवं अन्य कई जगहों से पानी टपकते रहने की समस्या है जो कि पिछले सात सालों में बिल्डर द्वारा सही नही कराया गया है, निवासियों में जानमाल के नुकसान का डर बना हुआ है और बिल्डर की अनदेखी से नाराज़ है। फायर फाइटिंग इक्विपमेंट्स बंद पड़े हुए है, जबकि मैन गेट पर दो बार आग लगने की दो बड़ी घटनाए हो चुकी है। निवासियों ने बताया कि पूर्णता प्रमाण पत्र मिलने से पहले जो काम कराने होते है वो धरातल पर दिखाईं नही दे रहे है पूर्णता प्रमाण पत्र की जांच की जानी चाहिए।
प्रदर्शन कर रहे निवासियों ने डीएम से मिलकर, बिल्डर की अनदेखी और जीडीए मीटिंग में अनुपस्थित रहने के बारे में अवगत कराया, डीएम गाजियाबाद ने बेसमेंट के बीम की समस्या को गंभीरता से लेते हुए, जीडीए को बिल्डर के साथ मीटिंग कराने के निर्देश दिए और अगर बिल्डर मीटिंग में नही आता है तो बिल्डर पर सुसंगत धाराओं में मुक़दमा पंजिकृत कराने के निर्देश जारी किए, डीएम के निर्देशों से निवासियों को उम्मीद की किरण दिखाईं दी है।
इस अनिश्चिकालीन धरना प्रदर्शन में टीम परिर्वतन से डीके चौहान, पंकज चांदना, हर्षित शर्मा, प्रेम चंद्रा, सौरव यादव,अतुल यादव,अतुल जैन,अशोक शर्मा,मकरध्वज गुप्ता, यतेंद्र सक्सेना,सी.के. मिंज,महेश्वर प्रसाद पालीवाल,विकास चौधरी, डॉक्टर अजय, पुलकित,राजीव अग्रवाल, प्रवीण कुमार,नरेंद्र , सामंत जायसवाल, आदित्य अरोड़ा ,राहुल श्रीवास्तव, धरमवीर वर्षणीय, नवल पांडेय, राधेश्याम बतरा, अनुराग अरोड़ा, प्रकाश श्रीवास्तव, श्रीमती अर्पना चांदना श्रीमती अर्चना शर्मा, श्रींमती ज्योति अरोड़ा, श्रीमती निदा रिज़वी,श्रीमती नीलम, श्रीमती प्रीती चंद्रा, श्रीमति परमजीत कौर एवं अन्य सभी निवासीगण मौजूद रहे।