Meerut
थाना परीक्षितगढ पुलिस द्वारा अवैध भट्ठी व दो हजार लहन नष्ट किया गया

मेरठ: आज थाना परीक्षितगढ पुलिस द्वारा नाव से गंगा नदी पार कर दूसरी तरफ टापू पर पहुंच कर एक भट्टी व दो हजार लीटर लहन को नष्ट किया गया तथा मौके से 40 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी । बनायी जा रही शराब का चुनाव में प्रयोग किया जाना बताया जा रहा है । मौके से अभियुक्तगण फरार है जिनकी तलाश की जा रही है ।