Fun-Troos Ventures: दादी नानी आपकी अनमोल कहानियाँ हम अपने बच्चों को सुनाना चाहते हैं

गाज़ियाबाद: प्रतीक ग्रैंड सिटी में Fun-Troos Ventures LLP ने कराया एक अनोखा स्टोरी वर्कशॉप। विभिन्न आयु के बच्चों ने लिया भाग। फ़न-ट्रूस के फाउंडर प.भाटिया ने बच्चों के जीवन में कहानियों की अहमियत को बताते हुए कहानियाँ बनाने और कहने के कुछ पहलू को साझा किया। सभी बैचों ने अपनी पसंदीदा कहानियों को बताते हुए बहुत ही उत्साह के साथ फ़न-ट्रूस के द्वारा प्रायोजित एक अनूठे कार्यक्रम में भाग लिया। पी. भाटिया ने अपनी कुछ पंक्तियों के माध्यम से पीछे छूटते हुए दादी नानी कि कहानियों के पारिवारिक सांस्कृतिक प्रथा को उजागर करते हुए कहा “छोटी ख़ुशियों की अहमियत बच्चों को सिखलाना चाहते हैं ।

दादी नानी आपकी अनमोल कहानियाँ हम अपने बच्चों को सुनाना चाहते हैं ॥
कहानी वही पर अन्दाज़ नया, ये कर दिखाना चाह हैं।




अब वो सब कहानियाँ हम Fun-Troos के द्वारा फिर से बच्चों तक लाना चाहते हैं”॥ पी. भाटिया ने प्रतीक ग्रैंड सिटी मैनेजमैंट और रेज़ीडेंट्स का आभार करते हुए ऐसे और कार्यक्रम भविष्य में करने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर सोसाइटी के रेजिडेंट और बच्चे उपस्थित रहे।