रंग बिरंगी झांकियों के साथ निकली दुधेश्वरनाथ कि भव्य गणपति सवारी कि शोभायात्रा

गाजियाबाद: श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मंदिर में तीन दिवसीय चल रहे दिनांक 19 सितंबर से 21 सितंबर तक गणपति महोत्सव को समापन किया गया। श्रीदुधेश्वरनाथ मन्दिर से आचार्य द्वारा मन्त्रों उच्चारण द्वारा पुजा अर्चना कर गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आना के जय-जय कारों के साथ श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़े के अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीमहन्त नारायणगिरी जी महाराज एवं मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग द्वारा मन्दिर में आज विशेष पुजन कर गणपति बप्पा के ढोला में बैठकर शोभायात्रा को अनुज धर्म गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर मंदिर परिसर में गणपति महाराज की सैकडों भक्तों ने पुजा अर्चना की गई एवं प लड्डू का भोग लगाया। इस दौरान हजारों भक्त शोभा यात्रा में शामिल होकर भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर पुण्य की प्राप्ति कि।


मीडिया प्रभारी एस आर सुथार ने बताया कि आज 21सितम्बर को सवेरे 11 बजे श्री दुधेश्वर मन्दिर से शोभायात्रा निकाली। मन्दिर से रवाना होकर शहर के विभिन्न हिस्सों से दुधेश्वर चौक ,दिल्ली गेट, चौपला मन्दिर ,डासना गेट, रमते राम रोङ ,गंज ,डाउन होल,चौपला मन्दिर, से सिहानी गेट होती हुई मीनामल कि धर्मशाला से गंगनहर मुरादनगर मे मूर्ति का विर्सजन किया। जिसमे रथ , सोन लाल बैंड, राय की नफेरी, द्वारा शिव बैण्ड आगरा ,गीत गाते हुए प्रकार अलग अलग बैण्ड , सहारनपुर, उत्तराखंड, नासिक, हरियाणा, पंजाब का भागडा ,मेरठ,गुजराती डाडिया झाकी,तासे,21घोडे, रंग बिरंगी झांकियों डांस करते हुए विशाल आकर्षण गणेश जी का सुंदर फूलों से रंग बिरंगे सजा हुआ गणेश जी का डोला इसमें गणेश जी विराजमान आदि के साथ दूधेश्वर घाट मुरादनगर मे विसर्जन किया।

शोभायात्रा में जगह जगह स्वागत भी स्वागत भी किया गया। जिसमें जिस मार्ग से यात्रा गुजरती वहां के भक्त हु यात्रा में श्रद्धा पूर्वक शामिल हुए। शोभायात्रा में मधुर धुनो के लिए बैंड बाजे बजाते रहे। गणपति बप्पा का आर्कषण एवं भव्य रंग बिरंगी झांकियां सजाई गई। इसके साथ ही यात्रा के साथ चलते गणपति के भक्तों ने मग्न होकर भजनों को गाया। कुछ भक्त झूमते गाते आगे बढ़ते रहे महिला, बच्चे, पुरुष सभी आयु वर्ग के लोग यात्रा में नतमस्तक होकर गणपति शोभा यात्रा को शानदार बनाने में जुटे रास्ते भर यात्रा के दौरान पुष्प की वर्षा होती रही। लोग मुझे खुशी से झूमते गाते एक दुसरे पर रंग गुलाल वह सिंदूर लगाकर हर्ष जताते हुए भक्तों को महाराज श्री एवं मंदिर विकास समिति के उपाध्यक्ष अनुज धर्म गर्ग द्वारा रास्ते में प्रसाद वितरण किया गया।

विजय मित्तल अध्यक्ष श्रुगार सेवा समिति द्वारा शोभा यात्रा कि व्यवस्था कि गई एवं रास्ते में गणपति लडडू का भोग प्रसाद वितरण किया। जगह जगह गणपति की आरती पुजन किया गया।

इस अवसर पर सुभाष छाबड़ा, चौपाला हनुमान मंदिर पंडित ईश्वर गिरि,अनुपम, संजीव वर्मा, विक्रांत सैनी, शिवकुमार,महंत थानापति रुद्र गिरि जी महाराज कोटा राजस्थान,पण्डित महेश चन्द्र वशिष्ठ लाल बाबा, थाना अध्यक्ष कोतवाली, विजय गिरि,देवी मंदिर श्रीमहंत गिरिशानन्दगिरि जी महाराज, साहिब सिंह चौहान, सुशील शर्मा, दुधेश्वर बाबा बर्फानी सेवा समिति, खाटू श्याम सेवा समिति, श्रीमनन धाम सेवा समिति द्वारा हरीश जी एवं समिति के सदस्यों ने भव्य स्वागत किया।