गोविंदपुरम एरिया से सटे सिटी पार्क में नाले का गंदा पानी पार्क में जमा
गाजियाबाद : गोविंदपुरम एरिया से सटे सिटी पार्क में नाले का पानी भरने से कॉलोनी के लोगों को परेशानी हो रही है। शनिवार को राष्ट्र सेवा ट्रस्ट संस्था की ओर से जीडीए सचिव बृजेश कुमार को पत्र लिखकर समस्या से निजात दिलाने के लिए ज्ञापन दिया।
ट्रस्ट के संस्थापक योगेंद्र कुमार ने बताया कि अराजक तत्वों ने नाला तोड़ दिया है, जिसके कारण नाले का गंदा पानी पार्क में जमा हो गया है। जिससे सुबह शाम सैर करने वालों को परेशानी हो रही है। जलभराव के कारण डेंगू के खतरे को देखते हुए योग करने आने वाले लोगों ने आना बंद कर दिया है। उन्होंने मांग की है कि पार्क से गंदे पानी को निकालने के साथ ही टूटे नाले को सही कराया जाए । मच्छर को पनपने से रोकने के लिए दवा के छिड़काव की मांग की।
पिछले दिनों मधुबन बापूधाम योजना के कुछ किसानों ने भी मामले की शिकायत की थी उस समय किसानों के खेतों में नाले का पानी जा रहा था। जीडीए के अधिकारियों ने बताया कि नाले की समस्या के समुचित समाधान के लिए ₹70.लाख की लागत का टेंडर जारी किया गया है। टेंडर की टेक्निकल बिड खुल गई है लेकिन अभी फाइनेंसियल बिड नहीं खुली है, क्योंकि इसमें ठेकेदार आपस में एक दूसरे की शिकायत कर रहे हैं ।इस वजह से टेंडर को फाइनल करने में दिक्कत हो रही है।