अगर आप भी एनसीआर में किसी बालकनी वाले मकान में रहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है
गाजियाबाद : गाजियाबाद के विक्रम एनक्लेव इलाके में एक ऐसा हादसा हुआ है, जो दिल दहला देने वाला है। दरअसल इलाके में तीसरी मंजिल पर रहने वाली सर्बती देवी ने बालकनी में कपड़े सुखाए हुए थे। इस दौरान हवा चलने पर एक तोलिया उड़ गया और वह बिजली की तार पर जाकर लटक गया।
सर्बती देवी ने आधे गीले वाइपर से बिजली की तार पर लटक रहे तोलिया को उतारने की कोशिश की जिसकी वजह से उन्हें भयंकर करंट लगा और वह 40 फ़ीसदी तक झुलस गई हैं। इस दौरान उनकी 16 वर्षीय पोती भी साथ थी जो इस हादसे में बाल-बाल बच गई है।
सर्बती देवी का इलाज साहिबाबाद के वर्तमान अस्पताल में चल रहा है। उनके इलाज में लगे डॉक्टर मयंक जैन का कहना है कि सरबती देवी 40 फीसदी जल गई है जबकि उनकी पोती बाल-बाल बच गई है। डॉक्टर मयंक ने सलाह दी कि कभी भी किसी बिजली की तार को किसी भी वस्तु से टच करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए यह जानलेवा साबित हो सकता है। जिस वाइपर से सरबती देवी ने तोलिया उतारने की कोशिश की थी उसमें भी नमी थी जिसकी वजह से हादसा हुआ।