जिलाधिकारी राकेश कुमार द्वारा गाजियाबाद व्हीलचेयर प्लेयर राजा बाबू सम्मानित

गाजियाबाद: गाजियाबाद जिलाधिकारी राकेश कुमार द्वारा आज गाजियाबाद व्हीलचेयर प्लेयर राजा बाबू को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर न्यू शक्ति संस्था की प्रेसिडेंट और उत्तर प्रदेश व्हीलचेयर ज्वाइंट सेक्रेट्री रिचा बल्लभ खुल्बाई भी मौजूद थीं।
राजा बाबू, जो गाजियाबाद का व्हीलचेयर प्लेयर हैं, ने इस मौके पर कहा, “यह जीत सिर्फ एक शुरुआत है क्योंकि बीसीसीआई द्वारा दिव्यांग क्रिकेट समिति के गठन के बाद, जल्द ही भारत हमारा इन्ही दिव्यांग खिलाड़ियों में से युवा रोल-मॉडल उभरते हुए दिखेंगे।”
गत दिनों में भारत-बांगलादेश व्हीलचेयर टी-20 क्रिकेट सीरीज खेली गई, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम ने बांगलादेश को चारों मैचों में हरा दिया। इस विजय के माध्यम से भारतीय टीम ने सीरीज को क्लीन स्वीप किया। यह व्हीलचेयर क्रिकेट इंडिया एसोसिएशन द्वारा डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया (DCCI) के तत्वावधान में कोलकाता में 7 मई से 9 मई तक आयोजित की गई थी। बांगलादेश टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। भारतीय टीम ने 18.2 ओवर में ऑल आउट होने से पहले 172 रन का विशाल स्कोर बना लिया। जवाब में बांगलादेश टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर केवल 130 रन बना सकी। इस तरह, भारत ने श्रृंखला को 3-0 से जीत दर्ज की। इस मौके पर बांगलादेश की अभिनेत्री निपनु अख्तर ने फाइनल मैच की मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय टीम को विनर्स ट्रॉफी भी सौंपी।
डीसीसीआई के संयुक्त सचिव और स्क्वाड्रन लीडर अभय प्रताप सिंह (सेवानिवत्ती) ने इस मौके पर कहा, “यह श्रृंखला कई मायनों में खास थी क्योंकि व्हीलचेयर क्रिकेट न केवल कोलकाता में दिव्यांगजनों के प्रति जागरूकता फैलाने का एक माध्यम था, बल्कि यह लंबे समय से चले आ रहे भारत-बांगलादेश के मैत्रीपूर्ण संबंधों की जीत भी थी।”