गाज़ियाबाद, पंजाबी संगठन महानगर ने हर्षोल्लास के साथ मनाया प्रथम स्थापना दिवस
गाज़ियाबाद: पंजाबी संगठन महानगर गाजियाबाद द्वारा बुधवार को अपना प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर हनुमान मंदिर पर प्रसाद एवं लंगर वितरण का कार्यक्रम आयोजित कर किया गया। संगठन के पदाधिकारियों द्वारा पूर्व मंत्री एवं शहर विधायक अतुल गर्ग, गाजियाबाद से एमएलसी दिनेश गोयल, संरक्षक अशोक मोगा, पूर्व विधायक सुरेंद्र मुन्नी, और रम्मी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पंजाबी संगठन पश्चिम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अजय कालरा ने बताया कि पंजाबी संगठन महानगर गाजियाबाद का निर्माण पंजाबी बिरादरी की सेवा के लिए किया गया है, जिसमें गाजियाबाद की चार प्रमुख पंजाबी संस्थाओं के प्रमुख पंजाबियों को एक मंच पर जोड़कर जनहित के लिए बनाया गया है। सभी पंजाबी मिलकर इस को गाजियाबाद के हर वार्ड में मोहल्ले में ले जाएंगे।
इस अवसर पर राकेश बवेजा अध्यक्ष, रमन मिगलानी, अरविंद अरोड़ा, नरेश ढींगरा, राकेश सेठी, अतुल खेड़ा, साक्षी नारंग पार्षद, अमोल खत्री, विजय कक्कड़, विजय ढींगरा ,पवन गंभीर, अशोक अजमानी, परमजीत सिंह पम्मी, अरुण नागर, शिव नंद कपूर, राजेश सतीजा, वीरेंद्र मेहरोत्रा ,प्रह्लाद दुआ, सोनिया स्वरूप ,दीप्ति अरोड़ा, अजय गांधी, अमन शर्मा, तरविंदर सिंह बग्गा, राजीव खेड़ा, राकेश बाटला, रमेश सहगल,संजीव रहेजा, विनय कक्कड़, आशीष चावड़ा, अरुण, सुभाष छाबड़ा, दीपक एडवोकेट, मनोज यादव ,मदन कक्कड़ ,विजय ढींगरा, संजीव कपूर, सुरेश बग्गा, योगेंद्र खन्ना, इंद्रजीत सिंह टीटू, नरेश खन्ना, एसपी सिंह ओबराय, सहित अन्य पंजाबी समाज के प्रमुख लोग पहले स्थापना दिवस के अवसर पर उपस्थित रहे।