गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन- विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया

गाजियाबाद: गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन उमेश चोपड़ा,प्रेसिडेंट राकेश मिश्र,सचिव मनोज माकड़ , जितेन्द्र सिंह संरक्षक , अजय शर्मा चयनकर्ता एवं भूतपूर्व भारतीय खिलाड़ी , मनीष गिरी चयनकर्ता भूतपूर्व रणजी खिलाड़ी, ने जनपद गाजियाबाद के सभी क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी की एक बैठक अल्फा क्रिकेट ग्राउंड राज नगर एक्सटेंशन विस्तार में आहूत किया, जिसमें विगत 2019 से अब तक उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के लिए सभी आयु वर्ग के खिलाड़ियों को सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित तथा उनके माता-पिता एवं अभिभावकों को भी मंच के माध्यम से अपने बच्चों को खेल की प्रति प्रेरित करने के लिए और उनका खेल में सहयोग देने के लिए बधाई देते हुए सम्मानित किया।


इस समारोह में रणजी ट्रॉफी, अंडर 19 पुरुष वर्ल्ड कप,अंडर 19 गर्ल्स वर्ल्ड कप और हाल ही में आयोजित प्रतिष्ठित प्रतियोगिता यूपीपीएल में प्रतिनिधित्व करने वाले शीर्ष खिलाडी करन शर्मा,माधव कोशिक, अभिषेक गोस्वामी, स्वास्तिक छीकारा, आराध्या यादव, सिद्धार्थ यादव, प्रिंस यादव, विशाल चौधरी,यश गर्ग, वैभव चौधरी, नलिन मिश्रा अंकित चौधरी गर्ल्स में अंडर 19 गर्ल्स वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली शिखा सहलोत और अंडर 19 गर्ल्स खिलाड़ी खुशी त्यागी सहित अंडर 14, अंडर 16, अंडर 19 आयु वर्ग के कुल 37 खिलाडियों और उनके माता पिता को सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया।

गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के सभी सदस्य राजीव बाली, मतलूब मोहम्मद, श्रीधर, अमर सिह राठौर, शाहिद सैफी, देवेन्द्र चौधरी, मनोज गौड, आशीष चौधरी, विवेकानंद मलिक, जितेन्द्र सिंह, नीरज चौधरी और राहुल सिंह उपस्थित थे।