गाज़ियाबाद बार एसोसिएशन व एआईएफटीपी के तत्वावधान में आज स्वाथ्य शिविर एवं जी एस टी पर सेमिनार “दृष्टि” का आयोजन

गाज़ियाबाद: गाज़ियाबाद बार एसोसिएशन व एआईएफटीपी के तत्वावधान में आज स्वाथ्य शिविर एवं जी एस टी पर एक सेमिनार “दृष्टि” का आयोजन लायंस आई क्लब में किया गया। इस अवसर पर एआईएफटीपी का 46 वा स्थापना दिवस मनाया गया। फाउंडेशन डे के अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डी के गाँधी द्वारा राष्ट्रीय संस्था एआईएफटीपी का झंडा फहराया गया।
स्वास्थ्य शिविर सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे आयोजित किया गया। जिसमें आँख, कान, दांत व स्वास्थ्य जाँच की गयी तत्पश्चात जीएसटी पर सीए आँचल कपूर अमृतसर द्वारा सर्च एवं सीज़र पर मंथन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता डॉ0 नवीन रतन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व एच एल मदान चेयरमैन नार्थ जोन द्वारा की गयी। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि दिल्ली हाई कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीमती प्रेमलता बंसल थी। अतिथियों का स्वागत अधिवक्ता वर्णिका निगम द्वारा किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष डी के गाँधी द्वारा कहा गया कि इस प्रकार के ज्ञानार्जन आयोजन सदैव होते रहने चाहिये।

राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते उन्होंने पूरे भारतवर्ष में संस्था का फाउंडेशन डे मनवाया। जिसके चलते देश के अधिकतर शहरों में संगोष्ठी व फाउंडेशन डे मनाया गया। उपस्थित अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा कार्यक्रम के आयोजन की सराहना की गई। इस अवसर पर गाज़ियाबाद बार एसोसिएशन के अधिवक्ता व एआईएफटीपी के सदस्यों को जीएसटी के क़ानूनों को बारीकी से समझाया गया । तत्पश्चात प्रश्नों के उत्तर भी सभा में सीए आँचल कपूर द्वारा दिये गये। जीबीए के अध्यक्ष वाई के शर्मा द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया।
इस अवसर पर अधिवक्ता संजय मंगल, अरविन्द अग्रवाल, एस के निगम, जैन रूप जैन, आयुष गर्ग, विनोद कुमार, दीप गुप्ता, सुनील दत्त त्यागी, अनिल भारद्वाज, दिवाकर आदि ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपनी विशेष भूमिका निभाई।