Ghaziabad
गाजियाबादःखाना बनाने के वर्ल्ड रिकार्ड के अनुभव छात्र.छात्राओं को बताए
गाजियाबादः एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज में टेड एक्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमाने वाली हस्तियों ने भाग लिया और अपने अनुभव छात्रण्छात्राओं के साथ शेयर किए। कीर्ति चक्र से सम्मानित डीआईजी एनण्एनण्डीण् दुबेए, यूटयूबर लव कुमार , गिनीज बुक रिकार्ड होल्डर शेफ लता टंडनए, अभिनेता केशव साधना, फिल्म निर्माता सुयश चौधरी , ग्राफिक डिजाइनर अनिक जैन, शेफ हरपाल सिंह सोखी व शिक्षा विद अनुष्का चौधरी ने अपनी सफलता की कहानी छात्रण्छात्राओं को बताई।

- गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाने वाली मशहूर शेफ लता टंडन अपनी सफलता के पीछे छुपे संघर्ष एवं कठिनाईयों का विवरण करते हुए
संस्थान के अध्यक्ष नीरज गोयलए, उपाध्यक्ष सचिन गोयल, संयुक्त सचिव शाश्वत गोयल व डायरेक्टर डॉ संजय कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। संयोजक प्रो डॉ राजेश कुमार तिवारी, प्रो तरूण कुमार अरोडा आदि भी मौजूद रहे।