सांसद जनरल वी के सिंह ने सचिन भारद्वाज को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी

गाजियाबाद: केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री एवं गाजियाबाद के सांसद जनरल वी के सिंह ने सबसे पहले सचिन भारद्वाज की फोटो प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी, फिर गाजियाबाद महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज और कांग्रेस प्रवक्ता एवं गाजियाबाद की पूर्व लोकसभा प्रत्याशी डॉली शर्मा एवं शोक संतप्त परिजनों से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।
रविवार को केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री एवं गाजियाबाद के सांसद जनरल वी के सिंह प्रह्लादगढ़ी, वसुंधरा स्थित कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज के आवास पर पहुंचे और उनसे मिलकर अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। इस मौके पर वो कांग्रेस प्रवक्ता व गाजियाबाद की पूर्व लोकसभा प्रत्याशी डॉली शर्मा और फॉक्स स्काई ग्रुप के डायरेक्टर मनीष भारद्वाज से भी मिले और उन्हें भी ढाढ़स बंधाया।

इस अवसर पर उनके परिवार के सदस्यों महेश भारद्वाज, सुरेंद्र भारद्वाज, मनोज भारद्वाज, अमित भारद्वाज, सुमित भारद्वाज, मनीष भारद्वाज, प्रिंस भारद्वाज, शिवम भारद्वाज, अक्षय भारद्वाज, अथर्व शर्मा व अनन्या भारद्वाज आदि से भी मिले और शोक सम्वेदना प्रकट की।
गत 30 अगस्त 2023 को नरेंद्र भारद्वाज के बड़े पुत्र सचिन भारद्वाज की मौत हृदय गति रूक जाने से हो गई थी। उसके बाद से ही शोक संतप्त परिवार को ढाढ़स बंधाने के लिए राजनेताओं का आना-जाना लगा हुआ है।
