जनरल (डॉ) वी.के. सिंह ने एम. एम. जी. चिकित्सालय में चिकित्सकीय एफेरेसिस मशीन’ का किया लोकार्पण
गाजियाबाद : मंगलवार को गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग राज्यमंत्री एवं केंद्रीय नगर विमानन राज्यमंत्री जनरल (डॉ) वी.के. सिंह ने आज अपने संसदीय क्षेत्र गाजियाबाद के राजकीय जिला एम. एम. जी. चिकित्सालय में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स सीएसआर के अन्तर्गत ‘चिकित्सकीय एफेरेसिस मशीन’ का लोकार्पण किया। यह मशीन डेंगू , एनीमियाजैसी बीमारी का पता लगाने में करेगी मदद।
एफरेसिसमशीन की यह खासियत है कि यह एक ही व्यक्ति के ब्लड में उतना प्लेटलेट्स निकाल लेगी जितना प्लेटलेट छह व्यक्तियों के ब्लड से निकलता था और इसमें ब्लड की भी वेस्ट नहीं होगा। प्लेटलेट्स निकालने के बाद उस व्यक्ति को वह ब्लड दोबारा चढ़ा देगी । आधुनिक मशीन मरीजों के लिए होगा बेहद लाभदायकबीमारी का पता लगाने और इलाज करने में मिलेगी मदद। लखनऊ के बाद सिर्फ गाजियाबाद में है ये मशीन।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर बड़े हॉस्पिटल्स तक आधुनिक हो रहे हैं। आज के इस उद्घाटन कार्यक्रम में गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.भवतोष शंखघर, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स गाजियाबाद के कार्यालय निदेशक एवं इकाई प्रमुख जयदीप मजूमदार और एम.एम.जी. चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मनोज चतुर्वेदी व सम्बंधित अधिकारी, डॉक्टर्स व स्टाफ की उपस्थिति रही। जनरल (डॉ) वी.के. सिंह से हो रही निकाय चुनाव में कार्यकर्ताओं द्वारा हो रही गहमागहमी के बारे में पूछा तो वो कुछ भी बोलने से कतराए।