जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव का आयोजन
गाजियाबाद: दिसंबर या जनवरी के माह में विद्यालयों एवं कॉलेजों में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जाता है ।इस समय सत्र समाप्ति की ओर होता है तथा परीक्षा के आयोजन से पहले वार्षिक उत्सव विद्यार्थियों में चरम उत्साह का संचार करता है ।वार्षिक उत्सव मनाने का प्रयोजन छात्रों में सामाजिकता ,सामूहिकता और संगठनात्मकता की भावना को विकसित करना है। इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल राज नगर एक्सटेंशन गाजियाबाद विद्यालय परिसर में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। वार्षिकोत्सव का आयोजन बेहद सफल और उद्देश्य पूर्ण रहा ।विद्यालय में विद्यार्थी और अभिभावक गण सभी में एक उत्साह दिखाई दिया। विद्यालय में शिक्षक व शिक्षिकाओं का जोश भी देखते ही बनता था।
मुख्य अतिथि मनोज कुमार श्रीवास्तव,डायरेक्टर सीबीएससी एवं प्रोफेसर चेतन सिंह सोलंकी प्रोफेसर आईआईटी बॉम्बे तथा एनर्जी स्वराज फाउंडेशन के संस्थापक है ,इन्हे सोलर मैन ऑफ इंडिया भी कहा जाता है । मुख्य अतिथियों के आने के बाद उनका भव्य रूप से स्वागत किया गया तथा कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए बधाई दी गई।
विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ नेहा शर्मा ने मंच पर आकर सभी को शुद्ध जल, वायु और मिट्टी की कीमत क्या है? उस से परिचित कराया तथा हमें अपने प्राकृतिक संसाधनों को किसी भी कीमत पर नष्ट होने से बचाना होगा, यह समझाते हुए उन्होंने वार्षिकोत्सव की थीम से परिचित कराया और सब के साथ प्रण लिया कि हम अपने आने वाले भविष्य के लिए प्रकृति और धरती को बचाएंगे।
छात्र और छात्राओं ने मंच पर संरक्षण नामक नाटक प्रस्तुत किया, जिसे देख सभी का हृदय गदगद हो गया ,इस नाट्य मंचन में प्रकृति और पृथ्वी के माध्यम से बताया कि किस प्रकार इंसान प्रजाति सब कुछ नष्ट कर रही है ,यदि बार बार मिल रही चेतावनी के बाद भी इंसानों ने अपनी जीवन शैली में सुधार नहीं किया तो एक दिन प्रकृति भी पलट कर वार करेगी ,जो सभी के लिए बर्बादी का कारण बनेगा ।नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपने भविष्य को ध्यान में रखते हुए अपने माता-पिता से ही प्रश्न पूछे ,कि क्या यही हमारा फ्यूचर है ? आपने हमारे लिए तो कुछ बचाया ही नही ।नन्हे मुन्ने बच्चों के मुख से ऐसे प्रश्न सुनकर सभी विचलित हो उठे और सभी ने प्रकृति और धरती को नष्ट न करने का प्रण लिया।