Ghaziabad
वैशाली सेक्टर-3 सोसाइटी में गैस पाइप लीकेज

ग़ाज़ियाबाद: आज दोपहर में 13:18 बजे, ग़ाज़ियाबाद के फ़ायर स्टेशन वैशाली में अंब्रोसिया पैलेस के पास स्थित सेक्टर-3 वैशाली सोसाइटी में गैस पाइप में लीकेज होने की ख़बर मिली। ख़बर के तुरंत बाद, फ़ायर स्टेशन वैशाली से अग्निशमन अधिकारी सहित एक फायर टैंकर तथा मय यूनिट की टीम घटनास्थल की ओर रवाना हुई।
Unlock the Ultimate Offer: Enroll by August 31st and Enjoy a Whopping 100% Discount!
with every recharge, we match your amount in your wallet.
Your journey with us is not just rewarding, it’s doubly delightful.
Sign up now and let your savings soar!
https://gurujispeaks.com/

घटनास्थल पर पहुँचते ही उन्होंने देखा कि आईजीएल पाइप से गैस का रिसाव बहुत तेजी से हो रहा है। फ़ायर यूनिट ने तुरंत शीघ्रता से होज लाइन फैलाकर रिसाव की जगह पर पानी डाला, जिससे आग न लगे और उपस्थित लोगों को किसी ख़तरे से बचाया गया। इसके बाद, आईजीएल की टीम आई और पाइप के रिसाव को पूर्ण रूप से बंद कर दिया। फ़ायर यूनिट की तत्परता से मोजूद रहने से किसी भी बड़ी दुर्घटना को रोका गया, जिससे कोई जन हानि नहीं हुई।