
शानदार दावतों से लेकर स्ट्रीट स्टाइल वाइब तक – गाजियाबाद के द हिपस्टर्स कैफे में यह सब है
गाजियाबाद: आरडीसी में एक कैफ़े है, द हिप्सटर्स कैफे, जोकि एक ट्रैवेलिंग थीम़ पर आधारित है। इस कैफे का संचालन कर रहे हैं दो स्कूली दोस्त, शताक्षी और भास्कर। पहाड़ों की सैर को पसंद करने वाले इन दोनों दोस्तों ने साल 2018 में इस कैफे की शुरूआत की थी। दोनों ने यही सोचा कि क्यों न पहाड़ों वाली फीलिंग को गाजियाबाद के लोगों तक पहुंचाया जाए। दोनों दोस्तों को नौकरी छोड़ इस कैफे की शुरूआत करने में काफी परेशानियां तो हुईं लेकिन कहतें हैं न कि जब आप अपने किसी भी सपने को पूरा करने के लिए ठान लो तो मंजिल कैसी भी हो तो फर्क नहीं पड़ता।



इस ट्रैवलर्स थीम बेस्ड कैफे में आते ही आपको लज़ीज़ फास्ट फूड की महक के साथ-साथ एक कोने में बने सफरनामा कॉल़म में लगीं कई सारी किताबें भी मिलेंगी, दादा-परदादा के ज़माने वाली दो कुर्सियां भी मिलेंगी, एक बड़ा सा काले रंग का साइड लैंप भी होगा और तो और सफ़ेद रंग की दीवारों पर लगीं मोटिवेश्नल फोटोज़ अपनी तरफ खींच ही लेंगी।
SAFARNAMA
Shatakshi and Bhaskar
The idea of this cafe basically originated from our Love for Travelling.
On our various ventures to different places we have had so many great experiences and have discovered so many new cuisines.
To share our journey and experiences, we started planing out and came up with the idea of “The Hipsters Cafe”.
We thought that to reach out to more people outside the internet this would be best way because we believe that food binds us in some way or the other!
We hope every visit you make here will leave you inspired to
Travel More, Explore More,
not only places but other arts too.



The Hipsters Cafe
Coffee Shop | Travel Cafe
R – 1/76, RDC, Raj Nagar, Ghaziabad, Uttar Pradesh 201002




यहां पर आपको खाने के लिए पहाडों वाली मैगी भी मिलेगी तो मुंबई का चटपटा वड़ा पाव भी अपना चस्का बना चुका है। कॉफी डेट्स हो या शाम वाली टपरी चाय का स्वाद, यहां सब मिलेगा। इस कैफे में ट्रैकिंग व हाइकिंग ट्रिप्स का शौक रखने वाले लोगों के लिए वर्कशाप्स भी होती रहती हैं, जिनमें उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलता है। सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि गाजियाबाद के कई प्रचिलित लोग भी इस कैफे का लुत्फ उठा चुके हैं। ओपन माइक्स वाली कई महफिलें भी यहाँ जम चुकी है। सिंगिग, पोएट्री, जैमिंग और थियेटर्स ग्रुप्स के बेहतरीन परफॉर्मस भी यहाँ परफॉर्म कर चुके हैं। तो अब जब कभी आपका मन हो फैमिली या फ्रेंडस के साथ कुछ टाइम बिताने का मन करे, तो आइएगा जरूर..
