Ghaziabad
सनराइज ग्रीन इंदिरापुरम के वेलफेयर सेंटर में निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन
गाज़ियाबाद: यशोधा हॉस्पिटल कौशांबी और DiViNiTi School सेक्टर 5 , वसुंधरा के तत्वाधान में निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन सनराइज ग्रीन इंदिरापुरम के वेलफेयर सेंटर में किया गया जिसमे रेसिडेंट्स और सपोर्ट स्टाफ के लिए निशुल्क रक्तचाप, शुगर, ECG , PFT टेस्ट आदि के साथ साथ निशुल्क परामर्श अनुभवी फिजिशियन, आहार विशेषज्ञ, डेंटल सर्जन और फ़िज़ियोथेरेपिस्ट डॉक्टर्स के द्वारा दिया गया जिसमे 100 के लगभग लोग लाभाविंत हुए।
सोसाइटी के संयुक्त सचिव शशि शेखर पांडेय ने कैंप के आयोजक सदस्यों (अरविंद सिंह, अजय अग्रवाल, सौरभ मित्तल आदि), यशोधा हॉस्पिटल के कर्मठ सदस्यों और साथ में DiViNiTi School के संचालक गौरव मित्तल का आभार जताया और साथ ही भविष्य में ऐसे कैंप निवासियों के लिए आयोजित करते रहने का आश्वाशन भी दिया।