उत्तर प्रदेश सॉफ्टबॉल संघ के चार दिवसीय चयन एवम प्रशिक्षण शिविर आयोजित
गाज़ियाबाद: आध्यात्मिक नगर, डासना स्थित आई एम एस यूनिवर्सिटी कोर्स कैम्पस संस्थान में आई एम एस के सहयोग से तथा उत्तर प्रदेश सॉफ्टबॉल संघ के सानिध्य में व गाजियाबाद सॉफ्टबॉल संघ के तत्वाधान में दिनांक 26 जनवरी 2023 से 29 जनवरी 2023 तक चार दिवसीय चयन एवम प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है ।
26 जनवरी को इस शिविर का उद्घाटन आई एम एस संस्थान के निदेशक डॉ. अरुण कुमार सिंह ने 74वे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में झंडारोहण के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया गया । इस अवसर पर विशेष अतिथि गाजियाबाद सॉफ्टबॉल संघ के सचिव अरविन्द बंसल, महासचिव व प्रशिक्षक पंकज सिंह, कोषाध्यक्ष कुलदीप बंसल, आई एम एस संस्थान के स्पोर्ट्स ऑफिसर राजेन्द्र सिंह चावला, आई एम एस इंजीनियरिंग कालेज के स्पोर्ट्स ऑफिसर उदय सिंगटा, अमेरिकन एंबेसी सॉफ्टबॉल कोच रवि सीनियर, प्रशिक्षक जितेन्द्र सिंह,जिला गौतमबुद्ध नगर सॉफ्टबॉल संघ के सचिव नवनीत दुबे, जिला हापुड़ सॉफ्टबॉल संघ के सचिव ललित शर्मा, वरिष्ठ उत्तर प्रदेश सॉफ्टबॉल खिलाड़ी सुशील कुमार तथा यश नागर उपस्थित रहे ।
आए हुए सभी अतिथियों ने उपस्थित खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी तथा खेल प्रशिक्षण शिविर के दौरान अपना शत प्रतिशत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की सलाह के साथ जीत कर आने की कामना की । इस चयन एवम प्रशिक्षण शिविर में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए हुए करीब 40 खिलाड़ी पुरुष व महिला भाग ले रहे हैं इन खिलाड़ियों में से अंतिम दिन 15 पुरुष 15 महिला खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा । चयनित उत्तर प्रदेश सॉफ्टबॉल टीम दिनांक 05 फरवरी 2023 से 09 फरवरी 2023 तक जगन्नाथ पुरी ओडिशा में आयोजित होने वाली 44वीं राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी ।