- 20 लाख से ज्यादा के ब्रांडेड कंपनी के नकली मसाले की फैक्ट्री पुलिस ने पकड़ी
- किदवई नगर में एसओजी की टीम ने नामी कंपनी के फर्जी मसाले बनाने की फैक्ट्री पकड़ी
मेरठ : एसओजी की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के किदवई नगर में एक मकान में बनाए जा रहे नामी कंपनियों के नकली मिर्च मसाले पकड़े हैं। बताया गया कि लिसाड़ी गेट के किदवई नगर के रहने वाले आसिफ के मकान में यह गोरखधंधा चल रहा था।
मुखबिर की सूचना पर एसओजी टीम ने किदवई नगर पहुंचकर आसिफ के मकान पर छापा मारा तो एसओजी की टीम के होश उड़ गए क्योंकि वहां पर नामी कंपनियों के नाम पर धनिया और मिर्ची पाउडर बनाकर लोगों को जहर परोसा जा रहा था। बीते कई सालों से आसिफ इस धंधे को करता हुआ आ रहा है, पकड़े गए मिर्च मसालों की कीमत तकरीबन 20 लाख रुपए बताई गई है।
फिलहाल आपको बता दें फ़ूड डिपार्टमेंट की टीम को भी एसओजी की टीम ने सूचना दी है और आगे की कार्यवाही कर रही है।