Meerut
पुलिस वाहन यार्ड के लिए 19 बीघा जमीन पर कबजा लेकर की तारबंदी
मेरठ: जिले के ज्यादातर थानों में बंद लावारिस व मुकदमों मैं बंद वाहनों को खड़ा करने की दिक्कत, सभी थाना के इंचार्ज को झेलनी पड़ रही थी। वही कई वर्षों से खड़े वाहनों में गंदगी और जहरीले मच्छर मक्खियां भी पनप रहे थे जिसको देखते हुए एसएसपी मेरठ ने बराल परतापुर गांव में नगर निगम की 19 बीघा जमीन को नगर निगम की परमिशन से कब्जा मुक्त कराया।
जिसके बाद आज इंस्पेक्टर परतापुर रामफल सिंह ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर कब्जा मुक्त कराई गई जमीन पर तारबंदी कर दी, जहां जल्द ही चारदीवारी कर थानों में खड़े 10,000 से ज्यादा वाहनों को खड़ा करने के लिए पुलिस वाहन यार्ड बनाया जाएगा, जिससे थानों का भी सौंदर्य करण हो सके, थानों में बंद वाहनों का रखरखाव भी हो सके।