भारतीय किसान यूनियन भानू ने किसान आयोग गठन की मांग

गाज़ियाबाद: भारतीय किसान यूनियन भानु ने किसानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केशव चौधरी व योगेश शर्मा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया और भाकियू भानु की ओर से 6 सूत्री मांगों को लेकर माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम जिलाधिकारी द्वारा ज्ञापन दिया गया। इस मौके पर केशव चौधरी ने कहा कि किसान को उसकी फसल का वाजिब दाम मिलना ही चाहिए कहा कि इसके लिए जरूरी है कि किसान आयोग का गठन किया जाए।
रुपेश त्यागी राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि किसान आयोग में अध्यक्ष और सभी सदस्य होगे वह किसान ही होगे जो अपनी फसल का मूल्य स्वयं तय करेगा।
कुलदीप त्यागी प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि सिरसी से पूरे भारत को उद्यान और हरी सब्जी फल पैदा किए जाते हैं और जो गूगल पर लगते हैं वह किसान देने में असमर्थ रहता है। जहां बिल नहीं दिया जाता वहां कनेक्शन कट जाता है। फसल सूख जाती हैं तो वह देश के उत्थान की हानि होती है। अतः हमारा निवेदन है कि पूरे भारत के नलकूप जिससे किसान की खेती की सिंचाई हो रही है वह बिजली खरीदी जाए।

योगेश शर्मा जिला अध्यक्ष ने कहा कि पिछले 75 सालों से किसान विरोधी नीतियों के कारण देश का किसान कर्जदार है। उसको फसलों के दाम नहीं मिली इसलिए आत्महत्या करने पड़ती है। केंद्र सरकार से मांग है कि वह किसानों के सभी कर्ज एकदम माफ कर दे।
इस मौके पर प्रमोद चौधरी, प्रदेश सचिव, जयचंद प्रधान ,जिला प्रभारी प्रदेश सुमीत कुमार एडवोकेट, जिला सलाहकार सचिव आबिद सिद्दीकी, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष नदीम, युवा जिलाध्यक्ष विवेक यादव, युवा महानगर अध्यक्ष तैयब अली, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष बाबू खान, मजदूर सभा जिलाध्यक्ष राहुल, जिला उपाध्यक्ष शिवम कुमार, जिला कोषाध्यक्ष जितेंद्र पंकज, कपिल त्यागी, संदीप, पुनम बहल महिला महानगर अध्यक्ष, सीमा कुशवाहा, सीमा राणा, युनीस आजीम आदि सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।