Meerut
थाना मेडिकल पुलिस द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहने फर्जी दरोगा गिरफ्तार

मेरठ: थाना मेडिकल पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर तक्षशिला कॉलोनी के गेट से शावेज पुत्र मकसूद निवासी सर्वट रोड मदीना कॉलोनी थाना सिविल लाईन जनपद मुजफ्फरनगर को उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग की उप-निरीक्षक की वर्दी पहने मिला जिसे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी दरोगा को दबोच लिया है।
आरोपी पुलिस की वर्दी पहनकर वसूली करता था। पुलिस ने आरोपी शावेज को दरोगा की वर्दी पहने हुए गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस अभी पूछताछ कर रही है। ये उत्तर प्रदेश पुलिस की खाकी वर्दी पहन कर धोखाधड़ी करने वाले गैंग का सदस्य है। किसी बड़ी धोखाधड़ी को अंजाम दिए जाने की आशका पुलिस जाता रही है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
- उनि यतेन्द्र गोस्वामी थाना मेडिकल जनपद मेरठ
- हैका साजिद हुसैन थाना मेडिकल जनपद मेरठ
- का देवदत्त शर्मा थाना मेडिकल जनपद मेरठ