Exclusive : स्वर्ण जयंती पुरम में फैला डायरिया ; दो बच्चों की मौत
गाजियाबाद : कहते हैं धरती पर स्वर्ग भी यही है नर्क भी यही है। अगर आप को नर्क देखना हो तो गाजियाबाद की स्वर्ण जयंती पुरम के ईडब्ल्यूएस कॉलोनी में आकर देखिए। यहां कॉलोनी के बराबर में ही तालाब भरने के कारण उसका गंदा पानी और सीवर लाइन ओवरफ्लो होने के कारण ईडब्ल्यूएस की सड़कों पर भर गया है।
गंदा पानी जिसकी वजह से वहां फैला डायरिया। जिसमें स्वर्ण जयंतिपुरम की ईडब्ल्यूएस कॉलोनी में फैला डायरिया, डायरिया की चपेट में आने से कृष्णा (5) पुत्र अनिल और अंकिता (7) पुत्री मनोहर लाल की हुई मौत।
6 बच्चों समेत 10 से ज्यादा लोग अस्पतालों में भर्ती, इतने ही मरीजों का घर पर चल रहा उपचार।
स्वर्ण जयन्तीपुरम जीडीए द्वारा बसाई गयी कालोनी है, जहां पर ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स है उन्ही फ्लैट और पीछे सदरपुर गाँव के बीच में तालाब है। जहां पर गंदगी का अंबार लगा हुआ हैं। पिछले दिनों हुई तेज बारिश के चलते तालाब की गंदगी बजबजाती हुई सड़को तक फैल गयी। उसी के चलते महामारी फैलने की आशंका जाहिर की जा रही है।
सीएमओ भवतोष शंखधर ने बताया कि स्वास्थ विभाग ने पिछले 3 दिनों से इलाके में कैंप लगाकर लोगों की स्वास्थ जांच की हैं। कुछ लोगो और बच्चो को बुखार और डायरिया की शिकायत पर अस्पताल में भड़ती कराया गया हैं। उन्हें दवाइयां दी जा रही हैं इसके अलावा नगर निगम ने इलाके में साफ सफाई करा चूने का छिड़काव कराया है। जिला सर्विलांस अधिकारी आर.के. गुप्ता ने बताया कि इलाके में पानी की टँकी से पानी की सप्लाई होती है। ऐसे में पानी की सैंपलिंग कराई गई है। पानी की टंकी में ब्लीचिंग पाउडर मिलाया गया हैं।