Ghaziabad

कसीली बात पर बच्चा भी हँसना छोड़ देता है……….अंतस्-50वीं गोष्ठी

ग़ाज़ियाबाद : अंतस् की 50वीं काव्य-गोष्ठी मशहूर और मारूफ़ शायर जनाब मासूम ग़ाज़ियाबादी की अध्यक्षता और अंतस् के परामर्शदाता सिद्धहस्त कवि-शायर डॉ आदेश त्यागी के सान्निध्य में नेहरू नगर, ग़ाज़ियाबाद स्थित गन्धर्व महाविद्यालय में बहुत ही हर्षोल्लास और भव्यता से संपन्न हुई।

अंतस् की अबाधित मासिक गोष्ठियों का सिलसिला अपने इस पचासवें पढ़ाव पर आ पहुँचा इस बात का सभी को गर्व व हर्ष रहा जो कवि-कवयित्रियों, शायर-शायरात सभी की उपस्थिति और काव्य-प्रस्तुति में झलका| मुख्य अतिथि डॉ उर्वशी अग्रवाल ‘उर्वी’ तथा बतौर विशिष्ट अतिथि मुंबई से पधारी डॉ दमयंती शर्मा ‘दीपा’ ने उत्सव की गरिमा में श्रीवृद्धि की।

वागीश्वरी के समक्ष मंचस्थ अतिथियों तथा उपस्थित कवि-वृन्द द्वारा दीप-प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण के पश्चात श्री इन्द्रजीत सुकुमार जी द्वारा सरस, सुंदर वाणी-वंदना( स्वर दे, लय दे, नवल उपमान दे..) प्रस्तुत की गई।

तत्पश्चात संरक्षक श्री नरेश माटिया द्वारा डॉ आदेश त्यागी का मोती-माल द्वारा स्वागत-सम्मान किया गया। शाल, मोती-माल और सम्मान प्रतीक द्वारा मासूम जी, उर्वशी और दमयंती जी का विशिष्ट सम्मान नरेश माटिया, डॉ आदेश, अंशु जैन द्वारा किया गया। संस्था की परम्परा के तहत संस्था की अध्यक्ष डॉ पूनम माटिया द्वारा डॉ तारा गुप्ता जी का शाल और पुष्प हार द्वारा सम्मान किया गया।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंशु जैन जी ने अपने स्वागत-उद्बोधन में भारत के यशस्वी प्रधान-मंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं, इस माह के अन्य महत्त्वपूर्ण दिवसों का उल्लेख करते हुए अंतस् की 50 वीं गोष्ठी की सभी को बधाई दी।
इनके अतिरिक्त सभी उपस्थित कवि-कवयित्रियों, शायर-शायरात का स्वागत-सम्मान महासचिव दुर्गेश अवस्थी, कार्यकारी महासचिव देवेन्द्र प्रसाद सिंह और अंशु जैन द्वारा किया गया। अनुपमा पाण्डेय ‘भारतीय’ (साहित्य नव सृजन) द्वारा भी मंचासीन अतिथियों को उपहार भेंट किये गये।

पूनम माटिया द्वारा अनुशासित, सुगठित एवं रोचक सञ्चालन में लगभग 30 (मासूम ग़ाज़ियाबादी, डॉ आदेश त्यागी, डॉ. पूनम माटिया, डॉ उर्वशी अग्रवाल ‘उर्वी’, डॉ दमयंती शर्मा ‘दीपा’, डॉ तारा गुप्ता, राजीव सिंघल, अनिल वर्मा ‘मीत’, दानिश अयूबी, सोनम यादव, रवि ऋषि, नईम हिन्दुस्तानी, मनोज कामदेव, जगदीश मीणा, रजनीश त्यागी ‘राज़’, देवेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ अवधेश तिवारी ‘भावुक’, डॉ नीलम वर्मा, सरफ़राज़ अहमद ‘फ़राज़’, दुर्गेश अवस्थी, अनुपमा पाण्डेय, परवीन शग़फ़, अरशद ‘अर्श’ बदायूनी, राहुल सिंह ‘शेष’ तथा अन्य)स्थापित एवं नवल रचनाकारों ने उत्कृष्ट काव्य प्रस्तुतियाँ दीं।

कुछ अशआर बतौर बानगी ……….
मासूम ग़ाज़ियाबादी..
ज़रा-सी भूल से शीशा करीना छोड देता है/ कसीली बात पर बच्चा भी हंसना छोड देता है
इक ऎसा वक़्त आता है हिफ़ाज़त भूल कर अपनी/ शिकारी से परिन्दा खुद ही बचना छॊड देता है
डॉ आदेश त्यागी …
हाथों में मेरे बाल कर जो रख दिया दिया/ मन तब से मंत्र-मंत्र है, तन है दिया-दिया
जो माँगता तो माँगता भी क्या मैं उस से जब/ कुछ बोलने से पहले जिसने कह दिया, दिया
डॉ. पूनम माटिया…
मौन रहता नहीं मन की बात करता है/ दूर-पास जहाँ कहीं भी कुछ अच्छा हो
जाने वो कैसे याद रखता है, बखान करता है/ परिश्रम है बसा रग-रग में, बस वही दिन -रात करता है
(नरेंद्र मोदी जी को समर्पित कविता से)


मिला है जबसे ख़त उनका मुझको/ तभी से धड़कन बढ़ी हुई है
अभी तो केवल महीना गुज़रा/ तमाम होगा ये साल कैसे
डॉ उर्वशी अग्रवाल ‘उर्वी’
सच कहती हूं यार नहीं निभने वाला/ इक तरफ़ा ये प्यार नहीं निभने वाला
क़दम-क़दम पर रंग बदलती दुनिया में/ मुझ से हर किरदार नहीं निभने वाला
डॉक्टर दमयंती शर्मा ‘दीपा’…
एक कमरे में तुम उसके कोने में हम/ यह मकान कैसे घर बन सकेगा प्रिये।
रात पूनम की तुमने अमावस करी/ चाँद को अर्घ्य कैसे चढ़ेगा प्रिये।
अनिल ‘मीत’
आज जो मिलना मिलाना हो गया/ ऑंख का सपना सयाना हो गया
डॉ तारा गुप्ता ..
डूबी उसी की नाव जो लहरों से डर गया/ उतरा वही है पार जो तैराक बन गया
राजीव सिंघल..
ज़ख़्म को इक मरहम भी चाहिए था/ हे ख़ुदा ये भरम भी चाहिए था
हमें तो दर्दे-ग़म भी चाहिए था/ करम क्या है सितम भी चाहिए था
दानिश अयूबी..
फूल से नाज़ुक कहा जाता है बेटी को मगर/ हम ग़रीबों के लिए पत्थर से भी भारी हो गयीं
सोनम यादव..

बिन सलाखों की क़फ़स आंखें तेरी/ यूं ही चर्चे में नहीं आंखें तेरी
क़ैद कर लेती बिना अपराध के/ बेरहम हाकिम-सी हैं आंखें तेरी
रवि ऋषि..
बहुत रोए हैं तेरी याद की बंजर ज़मीनों पर/ सुना है बारिशों के बाद हरियाली निकलती है
नईम हिन्दुस्तानी..
अपनी ख़ामियों का भी जायज़ा ज़रूरी है/ दोस्तो! मुकाबिल में आईना ज़रूरी है
मनोज कामदेव.. जगदीश मीणा जी रजनीश त्यागी ‘राज़’ देवेंद्र प्रसाद सिंह जी
बाती लकड़ी तेल घी, दियासलाई मोम।/ एक उजाले के लिए, किए ज़िंदगी होम।।
जगदीश मीणा..
मैं ख़ाक छान के बैठा हूं इस ज़माने की/ मुझे मिला न वो परवरदिगार मुद्दत से
रजनीश त्यागी ‘राज़’ जी…
रईसों के ही घर की ये बपौती है नहीं साहिब/ हवा मुफ़लिस के घर में भी बड़ी शालीन मिलती है
देवेंद्र प्रसाद सिंह…
एक समय की बात बताऊँ, साम्यवाद के दूतों की/ एक गाँव में जोर-शोर से, सभा बुलाई जूतों की
गरजे माइक, भाषण-नारे, गूँजे दसो दिशाओं में/ जूतों के ही साथ ग़ज़ब, उत्साह दिखा नेताओं में
डॉ नीलम वर्मा..
जनमानस में राम/ सूर्य सगर्व निरखता/ सरयु-साकेत समन्त/ वन्दन से वंदनवार तक/ रामबाण अरिहन्त
डॉ अवधेश तिवारी ‘भावुक’
हम जीतेंगे अवश्य, आओ! स्वयं से वादा करें/ हारने से डर लगे तो, कोशिश और ज़्यादा करें,
गर, नियति भी रूठ जाये, टूटे नहीं उम्मीद/ आओ ‘भावुक’ हम इतना मजबूत इरादा करें..
परवीन शग़फ़..
रक्खा है सब ने क़ैद, क़फ़स में मुझे मगर/ ज़िंदाँ में आफ़्ताब को लाती रही हूँ मैं
अरशद ‘अर्श’ बदायूनी..
सितारे चाँद फ़लक पर मचा रहे थे शोर/ उन्हें मैं आज ज़मीं पर उठा के लाया हूँ


जनाब सरफ़राज़ अहमद ‘फ़राज़’, दुर्गेश अवस्थी, अनुपमा पाण्डेय ने भी काव्य सलिला को धारा-प्रवाह बनाये रखा और ये मनहर सिलसिला चला तो कब तीन घंटे बीते पता ही नहीं चला। उत्कृष्ट, मनोरंजक, देशभक्ति व अन्य सार्थक कविताओं, छंदों, गीत-ग़ज़लों से भरपूर रही ये मील का पत्थर गोष्ठी। सभी ने विविध विधाओं और रसों से ओतप्रोत भावप्रवण रचनाएं पढ़ीं। श्रोताओं ने भरपूर आनंद की अनुभूति की।

Deepak Tyagi

वरिष्ठ पत्रकार, स्तंभकार, रचनाकार व राजनीतिक विश्लेषक ईमेल आईडी :- deepaklawguy@gmail.com, deepaktyagigzb9@gmail.com टविटर हैंडल :- @DeepakTyagiIND

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button