लालू यादव के समधी और सपा नेता जितेंद्र यादव के घर ED का छापा

➡पूर्व MLC जितेंद्र यादव के घर पर ED का छापा
➡लालू यादव के समधी हैं पूर्व MLC जितेंद्र यादव
➡लालू यादव और लालू की बेटियों के घर भी छापा
➡दामाद राहुल के खाते से एक करोड़ का ट्रांजेक्शन हुआ था
➡राबड़ी यादव के खाते में ट्रांजेक्शन मामले की जांच
➡दिल्ली,एनसीआर और बिहार में ईडी की छापेमारी
➡लालू यादव के करीबी, संबंधियों पर सुबह से रेड.
गाजियाबाद: लालू प्रसाद यादव के समधी और पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव के गाजियाबाद स्थित आवास पर ईडी ने छापेमारी की है। ईडी की टीम दस्तावेजों को खंगाल रही है और सभी के मोबाइल बंद करा दिए गए हैं। जितेंद्र यादव बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के समधी हैं। उनके बेटे राहुल की शादी लालू यादव की बेटी रागिनी से हुई है। हालांकि इस छापेमारी में क्या-क्या दस्तावेज पाए गए हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

सुबह 8 बजे से यह छापेमारी जारी है और ईडी की टीम दस्तावेज खंगाल रही है। पुलिस के अधिकारी भी सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर मौजूद हैं। लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव के परिवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव के दिल्ली में मौजूद घर पर भी छापेमारी की गई है, इसके साथ ही इस मामले में 24 जगहों पर छापेमारी की गई है।

घर में प्रवेश और निकास पर पूरी तरह से पाबंदी है। ऐसा बताया जा रहा है कि लालू याद के दामाद राहुल के खाते में एक करोड़ का ट्रांजेक्शन हुआ था। इस दौरान लालू की बेटियों के घर भी ईडी ने छापा मारा है।