Ghaziabad
डॉ (प्रोफ़) बृजपाल त्यागी ने बधिरता का इंजेक्शन प्लाज्मा से इलाज करने वाले दुनिया के पहले डॉक्टर बने

गाज़ियाबाद: 18 जनवरी 23 को दुबई में एक इंटरनेशनल कांफ्रेंस में इंजेक्शन पीआरपी को बधिरता के नेचुरल इलाज के लिये सबसे अछा इलाज बताया । डॉ त्यागी ने 18 जनवरी 23 को दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में 6000 इंटरनेशनल ई.न.टी डॉक्टर्स को इंजेक्शन पीआरपी व रिजरेनेटिव थेरेपी के बारे में जानकारी दी ,व उनके सारे सवालो का जवाब दिया ।पीआरपी व रिजेनरेटिव थेरेपी से प्रोफेसर ब्रजपाल 1000 से ज्यादा मरीजों का इलाज कर चुके है ।
- 1st वर्ल्ड रिकॉर्ड अप्रैल 2016-55 बिना चीरे कान के पर्द्र बनाना जिसके लिए नाम लिम्का बुक में दर्ज हुआ ।
- 2nd वर्ल्ड रिकॉर्ड अप्रैल 2017-ग़ाज़ियाबाद डासना जेल में अपना ऑपरेशन थिएटर बनाकर दो बार कैदियो का ऑपरेशन करना
- 3rd वर्ल्ड रिकॉर्ड अप्रैल 2019-लगातार 10 दिन तक 100 कानो के फ्री पर्दे बनाना जिसके लिये वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज हुआ ।
- 4th वर्ल्ड रिकॉर्ड जून 2021 – yellow fungus (mucor septicus)का पोस्ट कोविड मरीज़ में खोज करना।
- 5 th वर्ल्ड रिकॉर्ड जनवरी 18 2022 injection prp व रिजरेनेटिव ब्रांच का IFOS में faculty के तोर पर पेपर पढ़ना व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह फर्स्ट रिजेनरेटिव deafness exprt के रूप में बनाना ।
प्रोजेक्ट टीम -डॉ अरविंद डोगरा डॉ ममता ,डॉ नियति ,डॉ मणिका,डॉ प्रज्ञा,डॉ अर्जुन,डॉ माधव, सेखर, मिन्नी, सैफ़ी, अमित, दीपांकर, वैभव, सचिन, ललित, विदित, दिन,व हर्ष हॉस्पिटल का समस्त स्टाफ।