डी० पी० एस० जी० इंटरनेशनल विद्यालय में उत्तर प्रदेश की चौथी रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप का आयोजन

गाज़ियाबाद: डी० पी० एस० जी० इंटरनेशनल विद्यालय में उत्तर प्रदेश रोलर स्केटिंग एसोसिएशन की सहभागिता के साथ उत्तर प्रदेश की चौथी रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के लखनऊ, वाराणसी, आगरा, अलीगढ़, इटावा व सोनीपत के लगभग 23 जनपद एवम 450 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया व अपने शानदार प्रदर्शन से वहाँ उपस्थित सभी अभिभावकों, निर्णायकों व अतिथियों का दिल जीत लिया। तीन दिवसीय चलने वाली इस चैम्पियनशिप में लगभग पाँच वर्ष से सत्रह वर्ष तक के प्रतिभागियों ने रिंक रेस व रोड रेस के अंतर्गत पहियों पर अपना हुनर दिखा खूब तालियाँ बटोरीं।

तीन दिवसीय चलने वाली इस प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय तिवारी ने पुरस्कार वितरण कर सभी प्रतिभागियों की उनके प्रयासों के लिए प्रशंसा की और उन्हें आगामी राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी भाग लेने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य स्टेट लेवल के स्केटिंग प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करना है। विद्यालय हमेशा से ही इस प्रकार की सभी प्रतियोगिताओं के सफल मंचन हेतु चुना जाता रहा है तथा आगे भी अपनी सेवाओं के लिए तत्पर रहेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि डी० पी० एस० जी० इंटरनेशनल विद्यालय न केवल अपनी शिक्षा के लिए अपितु अपने खेल प्रशिक्षण के लिए क्षेत्र में अपनी पहचान बनाए हुए है।

यह क्षेत्र का इकलौता आई0 बी0 पाठ्यक्रम से पढ़ाने वाला विद्यालय है, जिसने अदित्रि नरूला जैसी बारहवीं की परीक्षा में प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त करने वाली तथा डी0 पी0 एस0 जी0 के छात्र छात्र ऋषि कालरा जैसे जे0 ई0 ई0 एडवांस्ड टॉपर, ऑल इंडिया रैंक 3 प्राप्त करने वाले सफल व टॉपर छात्र, प्रदेश को दिए है । विद्यालय द्वारा प्रशिक्षित छात्र योगा, फुटबॉल में जिला स्तर पर खेल चुके हैं और स्केटिंग व टाइकवोन्डो में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी धाक जमा चुके हैं।विद्यालय का मुख्य उद्देश्य छात्रों का चहुमुखी विकास है तथा इसके लिए विद्यालय सदैव से तत्पर रहा है व आगे भी रहेगा।