दिव्यांश फैबियो सोसाइटी, क्रॉसिंग रिपब्लिक गाजियाबाद में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन
गाजियाबाद: क्रॉसिंग रिपब्लिक गाजियाबाद की दिव्यांश फैबियो सोसाइटी के निवासी अपने और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहें है। निवासियों ने बताया कि शुरू से ही टॉवर A के बेसमेंट के बीम सहित कई जगहों पर पानी टपकता रहता हैं वर्षों से पानी टपकते रहने की वजह से बीम और दीवारों की स्थिति चिंताजनक है।
पानी की वजह से जगह जगह पर पार्किंग भी नीचे धस गई है जहां से पानी इंटरनल सड़क के नीचे से होता हुआ और बेसमेंट की दीवारों तक पहुंच जाता है। वर्षो से अनगिनत बार बार कहने पर भी बिल्डर द्वारा अभी तक इसे सही नहीं कराया है।
एक ट्यूबलाइट से लेकर बेसमेंट में सीवरेज जैसी मुख्य समस्याओं को अलग अलग बहाने बनाकर डिले कर रहा है और हैंडओवर का प्रेशर बनाकर यहां से भागने का प्रयास कर रहा है। इस समस्या को बिल्डर के साथ साथ ही जीडीए के संज्ञान में लाया गया है लेकिन इसका हल अभी तक नहीं हुआ है।
धरने पर बैठे सोसाइटी के निवासियों ने बताया कि बेसमेंट की सीवेज को जीडीए के नेतृत्व में सही कराया जाए और आईआईटी से इसका स्ट्रक्चर टेस्ट भी कराया जाए।
इस अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में टीम परिवर्तन से डीके चौहान, पंकज चांदना, हर्षित शर्मा, प्रेम चंदा, अशोक शर्मा, सौरभ यादव, सी.के. मिंज, सामंत जायसवाल, अनुराग तोमर, आदित्य अरोरा ,अनुराग अरोरा, गुरुदर्शन सिंह , नवल पांडे ,पुलकित अग्रवाल, पल्लव कुलश्रेष्ठ ,प्रदीप मावी, प्रवीण कुमार , राहुल गुप्ता , राहुल श्रीवास्तव, श्रीमती परमजीत कौर, रवि वार्ष्णेय, निदा रिज़वी एवं अन्य सभी निवासी मौजूद रहे।