आईटीएस मोहन नगर में दिव्यांग बच्चों (CWSN) की समावेशी शिक्षा के क्रियान्वयन हेतु कार्यशाला का आयोजन
गाज़ियाबाद: दिव्यांग बच्चों (CWSN) की समावेशी शिक्षा के क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन आईटीएस मोहन नगर में किया गया। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा डॉ राकेश द्वारा कार्यशाला के मुख्य उद्देश्य समर्थ कार्यक्रम के बारे में विभिन्न हितधारकों एवं जनसमुदाय में दिव्यांग बच्चों की शिक्षा एवं समावेशन के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना, समस्त दिव्यांग बच्चों का , नामांकन एवं उनकी विद्यालयों में नियमित उपस्थिति एवं दिव्यांग बच्चों की समावेशी शिक्षा हेतु प्रभावी एकेडमिक डिजाइन का क्रियान्वयन करने के बारे में जानकारी दी गई।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा समस्त एसआरजी, एआरपी, स्पेशल एजुकेटर एवं प्रधानाध्यापकों को दिव्यांग बच्चों को दी जाने वाली समस्त सुविधाओं एवं शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु निरंतर प्रयास करने के लिए कहा गया। कार्यशाला में बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ ही अन्य विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें जिला विकास अधिकारी राम उद्रेज, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सुधीर त्यागी, उप निरीक्षक मेरठ मंडल पवन कुमार भाटी, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती शशि वार्ष्णेय, वित्त एवं लेखाधिकारी मनप्रीत कौर, खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय सर्वेश कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी भोजपुर जमुना प्रसाद सुमन एवं समस्त जिला समन्वयक, एसआरजी, एआरपी, समस्त स्पेशल एजुकेटर एवं फिजियोथैरेपिस्ट, स्वयंसेवी संस्थाओं के निदेशक, शिक्षाविद राहुल चतुर्वेदी एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यशाला का सफलतापूर्वक संचालन पूनम शर्मा द्वारा किया गया।