सुशासन सप्ताह (19 से 25 दिसंबर) के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

गाजियाबाद: सुशासन सप्ताह (19 से 25 दिसंबर) के अंतर्गत अध्यक्ष भारतीय विमानपत्तन आर्थिक विनियामक प्राधिकरण नई दिल्ली बी0एस0 भुल्लर की अध्यक्षता में सुशासन पर जिला स्तरीय कार्यशाला का महात्मा गांधी सभागार में किया गया आयोजन 25 दिसम्बर तक जनपद में मनाया जाएगा। शासन के निर्देश के क्रम में ‘सुशासन सप्ताह- प्रशासन गांव की ओर‘ अभियान जनपद में 25 दिसंबर तक आयोजित किया जाना है। यह कार्यक्रम बहुत ही महत्वपूर्ण है, कार्यक्रम पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान राजस्व एवं विकास कार्यों का अधिकारीगण ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुनकर उसका निस्तारण कराना सुनिश्चित कर रहे हैं। सुशासन से तात्पर्य एक ऐसे वातावरण से है जिसमें सभी नागरिक, चाहे वह किसी भी वर्ग, जाति या समुदाय से आते हो, चाहे वह किसी लिंग के ही क्यों न हो, सभी अपनी पूर्ण क्षमता का विकास कर सकें।


इसी क्रम में आज सुशासन सप्ताह (19 से 25 दिसंबर) के अंतर्गत अध्यक्ष भारतीय विमानपत्तन आर्थिक विनियामक प्राधिकरण नई दिल्ली बी0एस0 भुल्लर की अध्यक्षता में सुशासन पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष बी0एस0 भुल्लर ने कहा कि सुशासन हमारा संकल्प है और अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों तक सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाना हमारा कर्तव्य। सुशासन सप्ताह मनाने का उद्देश्य प्रदेश में जनता की प्रत्येक समस्या का समाधान किया जाना है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए जनसेवा ही सुशासन है। जन शिकायतों की अधिकतम संख्या को निपटाने के लिए सरकार की यह पहल है। अध्यक्ष ने सभी जिला स्तरीय अधिकारी गणों से अधिक से अधिक संख्या में जन शिकायत एवं सेवा प्रदाय आवेदनों का निराकरण करने को कहा है। उन्होंने कहा कि जन शिकायतों का निवारण करते हुए योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक हितग्राहियों को पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि शासन वही अच्छा माना जाता है, जिसका प्रशासन अच्छा होता है और दोनों तब अच्छे होते हैं जब लोक कल्याण होता है।
उन्होंने कहा कि सुशासन सप्ताह ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि प्रशासन हर समय आम जनमानस के लिए उपलब्ध रहे। सुशासन का सार्थक अर्थ तभी होगा जब विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि लंबित आवेदनों का निस्तारण एवं शिकायतों का भी निस्तारण करना सुशासन की एक सतत प्रक्रिया है। कार्यशाला में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास, अपर जिलाधिकारी नगर बिपिन कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 भवतोष शंखधर, समस्त एसीएम सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।