बसों में क्यूआर कोड स्कैन कर ले सकेंगे टिकट; कौशांबी डिपो से चलने वाली सभी बसों में आप कर सकेंगे डिजिटल पेमेंट

गाज़ियाबाद: बस में सफर कर रहे हैं और जेब में पैसे नहीं है तो फिक्र करने की जरूरत नहीं, क्योंकि आज से आप बस में टिकट के लिए क्यूआर कोड स्कैन कर पेमेंट कर सकेंगे। इसका शुभारंभ मंगलवार शाम उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि वेबीनार का आयोजन किया गया था जिसमें परिवहन मंत्री की ओर से यूपीआई के माध्यम से एटीएम मशीन से परिचालक द्वारा टिकट जारी करने के लिए संबंध में निर्देश दिए। इसके बाद कौशांबी बस स्टेशन पर इसका आगाज हुआ। इस दौरान बस स्टेशन पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक कौशांबी डिपो उपस्थित रहे।

रीजनल मेनेजर एके सिंह ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन एटीएम से जब टिकट जनरेट किया जाएगा तो दो ऑप्शन दिखेंगे, एक कैश का दूसरा यूपीआई से पेमेंट का, ऑप्शन सेलेक्ट करने पर एक बार कोड जनरेट होगा जिसके माध्यम से यात्री पेमेंट कर सकेंगे। खास बात यह है कि हर यात्री और प्रत्येक टिकट का कोड अलग-अलग होगा।