Your SpaceGhaziabad

गाज़ियाबाद: सिद्धार्थ विहार में देवभूमि उत्तराखंड निवासियों द्वारा उत्तरायणी महापर्व की शुरुआत

गाज़ियाबाद: 14 जनवरी यानी माघ महिने की शुरुआत के पहले दिन से सिद्धार्थ विहार में उत्तरायणी मेले का आरंभ होने जा रहा है। जिसमें ऐतिहासिक, पौराणिक, व्यापारिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कोरोना महामारी के कारण इस मेले का आयोजन दो वर्षों से नहीं हुआ था लेकिन अब कोरोना कि सामान्य होती स्थिति को देखते हुए ।

सुबह 11 बजे पूजा अर्चना के साथ महिलाओं और पुरुषों ने लोकनृत्य कर बांधा समा। परम्परागत वेशभूषा में नृत्य और देवभूमि के वाद्य यंत्रो के साथ लगाया सोसाइटी का राउंड। प्रथम चरण में दोपहर तक खिचड़ी प्रसाद का वितरण।
सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम को शुरू होगा। इस मेले के जरिये उत्तराखंड को अंतराष्ट्रीय स्तर पर एक सांस्कृतिक पहचान मिलेगी। जो लोग भी इस मेले को देख कर जाएंगे तो एक अच्छा संदेश लेकर जाए।

NK Negi

NK Negi is part of our Citizen Reporter Community. Working in a leading publishing house as Senior Production Editor and is associated with institutions for social welfare across the society.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button