New DelhiNews

कानपुर देहात : दिल्ली पुलिस ने सुपर चोर बंटी को टोल प्लाजा से किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कानपुर के एक टोल प्लाजा से दिल्ली की सीआर थाना पुलिस ने सुपर चोर के नाम से मशहूर बंटी उर्फ़ देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। बंटी ने कुछ दिन पहले दिल्ली के सी आर पार्क इलाके में चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया था। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया की चोरी  बंटी चोरी किये गए एक मोबाइल को बंद करना भूल गया था। जिसके चलते पुलिस को उसका सुराग मिला और फिर उसका पीछा कर पुलिस ने उसे कानपुर देहात में धर दबोचा। पुलिस ने बंटी के पास से महंगी घडी और लैपटॉप के साथ साथ चोरी का अन्य सामान भी बरामद किया है।

ba97e7ef e45c 427b a205 dfacc00744c2

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 13 अप्रैल को दिल्ली के सी आर पार्क थाना पुलिस को चोरी की दो घटनाओ की शिकायते मिली। पहली घटना में महिला ने बताया की उसके घर से तीन महंगे मोबाइल, पर्स, दो लैपटॉप, ब्रांडेड जूते,कलाई घडी सहित एक बलेनो कार की चोरी हुई है। वहीँ दूसरी घटना में स्टीम प्रेस, सेट टॉप बॉक्स, पांच टीवी और प्रिंटर के चोरी होने की बात सामने आयी। चोरी की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर अपनी छानबीन शुरू कर दी। चोरी के बाद बंटी चोरी किये गए मोबाइल को ऑफ करना भूल गया। मोबाइल की लोकेशन के आधार पर पुलिस को पता चला की आरोपी आगरा-यूपी हाई वे  पर है। पुलिस टीम ने लोकेशन का पीछा किया और उत्तर प्रदेश के इटावा जिले पहुंची। कानपुर देहात के एक टोल प्लाजा पर भीड़ के चलते बंटी रुका और फिर वहीँ पुलिस ने मौका देख कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया की बंटी पर दिल्ली में चोरी के 300 के करीब मामले दर्ज़ हैं। गौरतलब है की बंटी टीवी के मशहूर शो बिग बॉस में भी आ चुका है और इसके जीवन पर अभिनेता अभय देओल अभिनीत एक फिल्म ‘ओये लकी लकी ओये’ भी बन चुकी है।  

c1923529 9757 4ee1 9aaf 299c5b0bf0c2

LP News

Local Post News Network

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button