डासना जेल में 140 बंदियों में एचआईवी की पुष्टि, 5500 बंदियों में से 140 में हुई एचआईवी पॉजिटिव
गाज़ियाबाद: डासना जेल में 140 बंदियों में एचआईवी की पुष्टि। 5500 बंदियों में से 140 में हुई एचआईवी पॉजिटिव। एचआईवी संक्रमित 35 बंदियों में टीबी की भी हुई पुष्टि। सभी का इलाज राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी कर रही है।

आलोक सिंह जेल अधीक्षक डासना गाजियाबाद ने कहा एचआईवी पॉजिटिव यह रिपोर्ट सामान्य फिगर है। इतने लोग सवा सौ से डेढ़ सौ हमेशा रहते हैं और जो नए बंदी आते हैं उनकी एचआईवी जांच होती है। और सामान्यतः संख्या हमेशा बनी रहती है, जैसे ही डिटेक्ट होता है उसको राज्य एड्स कण्ट्रोल डिपार्टमेंट जांच के लिए भेज देते हैं।
यह खुलासा स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित जांच शिविर में हुआ है। विभाग ने अपनी रिपोर्ट जेल प्रशासन और सरकार को भेज दी है।
जेल प्रशासन इन कैदियों की हिस्ट्री खंगालने में लगा है, ताकि एचआईवी संक्रमण के स्रोत का पता चल सके। इन बंदियों के इलाज के लिए स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी और एंटी रेट्रो वायल थेरेपी सेंटर (एआरटी सेंटर) को पत्र भेजा गया है।