जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न

गाजियाबाद: हर महीने के प्रथम और तृतीय शनिवार को होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस के अन्तर्गत सामुदायिक केन्द्र नेहरू नगर तृतीय में तहसील सदर गाजियाबाद द्वारा जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 29 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 04 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया। शेष 25 शिकायतों को लेकर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने आदेश दिये कि जल्द से जल्द शेष शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाये। सबसे ज्यादा शिकायतें 09 राजस्व विभाग और सबसे कम डीएफओ और सिंचाई विभाग की 1—1 शिकायतें थी। जिलाधिकारी ने कहा सभी विभाग इस बात का ध्यान रखें कि जिन शिकायतों का आपके स्तर पर आपके कार्यालय में निस्तारण हो सके, उनका निस्तारण गुणवत्तापूर्ण अपने कार्यालय पर ही करें ताकि तहसील दिवस में आने वाली शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण किया जा सके।

इस अवसर पर मुख्य रूप से मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, परियोजना निदेशक प्रदीप नारायण दीक्षित, एसडीएम सदर विनय कुमार, जिला विकास अधिकारी प्रज्ञा श्रीवास्तव, तहसीलदार रवि कुमार सहित जीडीए, नगर निगम, आवास विकास, लोक निर्माण, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण, खाद्यय आपूर्ति, विद्युत, पुलिस, जल निगम, कृषि सहित, वन, उद्यान, राजस्व, बैंक, शिक्षा सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।