दंपति पर फर्जी मकान बेचकर लाखों रुपए हड़पने के केस में चार्ज शीट दाखिल
मेरठ: एक दंपति तरुण कुमार व ममता निवासी एल ब्लॉक 1589 मेरठ ने बैंकों का भारी कर्ज उतारने के लिए अपने दो मकान का सौदा कुलदीप शर्मा पुत्र कालीचरन शर्मा निवासी राजेंद्र नगर मेरठ से 40 लाख रुपए में किया।
रजिस्टर्ड इकारनामे के बाद कुलदीप शर्मा ने 22.40 लाख रुपए तरुण व ममता को दे दिए उक्त दंपति ने कुलदीप शर्मा को अपने जाल में फंसा कर 9 महीने की किस्त भी अपने लोन अकाउंट में डलवा ली। कुलदीप शर्मा उनके जाल में फसता चला गया बाद में पता चला कि उक्त दंपति का प्लान कुलदीप शर्मा को जाल में फंसा कर अपना पूरा लोन उतरवाने का था और बाद में रजिस्ट्री भी नहीं करते।
जब कुलदीप शर्मा ने लोन में पैसे देने से मना कर दिया तो तरुण व ममता ने रजिस्ट्री करने से मना कर दिया। वह 22.40 लाख रुपए हड़प लिए जब प्रार्थी ने अपना रुपए मांगा तो अंजाम भुगतने की धमकी दी और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी भी दी।
प्रार्थी ने एसएसपी से शिकायत की, एसपी के आदेश पर दंपति पर विभिन्न धाराओं में एफ ए आर नौचंदी थाने में दर्ज हुई। अब पुलिस ने जांच पूरी करके चार्ज शीट दाखिल कर दी है जिसमें तरुण कुमार व ममता पर आरोप सही पाए गए हैं। अब उक्त दंपति पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा चलाया जाएगा।