
गाजियाबाद : सरस्वती विद्या मंदिर नेहरू नगर की टीम ने सीबीएसई क्लस्टर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता ।तीन दिवसीय सीबीएसई क्लस्टर बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन बागपत जिले में देहरादून सीबीएसई क्लस्टर रीजन की लगभग 100 टीमों ने हिस्सा लिया था। यह प्रतियोगिता बागपत जिले के चौधरी केहर सिंह इंटर कॉलेज में संपन्न कराई गई थी।
इस प्रतियोगिता में गाजियाबाद सरस्वती विद्या मंदिर नेहरू नगर की टीम ने भी भागीदारी की, टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने प्रारंभ के सभी मैच जीते और शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही इस क्लस्टर प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया। बास्केटबॉल के सभी खिलाड़ियों के कोच निर्भय चौधरी और विपिन शर्मा और खेल विभाग के प्रमुख रविंद्र मोहन शर्मा की कड़ी मेहनत को भी जाता है। इन सभी के सामूहिक प्रयासों से ही सफलता प्राप्त हो सके।

बासटबॉल के सभी खिलाड़ियों की सफलता पर विद्यालय भी गौरवान्वित हुआ स्कूल में टीम को सम्मानित किया गया और कोच विपिन शर्मा, रविंद्र मोहन, लेफ्टिनेंट राजबाला सैनी सत्येंद्र ने सभी छात्रों को मेडल पहनाकर उनका उत्साह वर्धन किया ।प्रधानाचार्य विपिन राठी ने खिलाड़ियों की सफलता के लिए सभी को शुभकामनाएं दी।