चाइनीज मांझा एक बार फिर जान को खतरा बना है ! सीबीआई अकैडमी में तैनात सिपाही घायल
गाजियाबाद : चाइनीज मांझा एक बार फिर जान को खतरा बना है। इस बार इसकी चपेट में आकर सीबीआई अकैडमी में तैनात एक सिपाही घायल हो गया । विजय नगर थाना क्षेत्र के प्रताप विहार में हुई घटना के संबंध में एकेडमी के सीओ की तरफ से थाने में शिकायत दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी अनीता चौहान ने बताया कि सीबीआई एकेडमी के सीओ नरेंद्र सिंह की तरफ से शिकायत मिली है। घायल सिपाही गौरव का इलाज चल रहा है। मांझा इस दौरान वहां कैसे आया इसके बारे में जानकारी की जा रही है।
डीएसपी नरेंद्र सिंह ने शिकायत में बताया कि एकेडमी में तैनात सिपाही गौरव अरोड़ा बुधवार को दिल्ली ऑफिस गए हुए थे ।वहां से लौटते वक्त प्रताप विहार में वह चाइनीज मांझे की चपेट में आए और रोड पर गिर गये। इस हादसे में गौरव की गर्दन पर 20 टांके आए हैं, जिसमें 6 इंटरनल है। पुलिस यह पता लगा रही है कि इस सीजन में मांझा आखिर रास्ते में कैसे आया इसके लिए आसपास के क्षेत्र में जांच की जा रही है।
चाइनीज मांझे से सैकड़ों लोग हो चुके हैं। घायल और चाइनीज मांझा बैन होने के बाद भी यह भारत के बाजारों में खुलेआम बिक रहा है, जिसके चलते कई लोग घायल हो जाते हैं। यह सबसे ज्यादा पक्षियों के लिए हानिकारक है क्योंकि इसकी चपेट में आकर ना जाने कितने पक्षियों की दर्दनाक मौत हो चुकी है।