मेरठ में बच्चों के मामूली विवाद में चलीं गोलियां, महिला सहित दो की मौत, गांव बना छावनी
- मेरठ के देहात क्षेत्र में अपराधी बेखौफ,
- देहात क्षेत्र में अलग-अलग दो जगहों पर अज्ञात बदमाशों ने चार लोगों को मारी गोली,
- तीन की मौके पर मौत,
- थाना खरखौदा क्षेत्र में दो युवकों की गोली मारकर हत्या,
- परिजनों का जमकर हंगामा,
- मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात,
- पुलिस परिजनों को शांत कराने में जुटी,
- परिवार और क्षेत्र में सनसनी का माहौल,
- पुलिस मामले की जांच में जुटी,
मेरठ: मेरठ जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां जिले के थाना खरखौदा क्षेत्र के गांव में रविवार रात को 2 पक्षों की बीच जमकर फायरिंग हुई। जिसमें महिला सहित 2 लोगों की मौत हो गई। फायरिंग का कारण बच्चों के बीच हुआ मामूली विवाद बताया जा रहा है, जिसको लेकर एक ही समुदाय के 2 पक्ष आपस में भिड गए और फिर उनके बीच फायरिंग हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ग्रामीणों के अनुसार दो दिन पहले गांव के ही एक ही समाज के इकबाल व मेहराज पक्ष के बच्चों में आपस में कहासुनी हो गई थी। इसमें ग्रामीणों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया था। लेकिन, रविवार को रोजा इफ्तार के बाद जब सब लोग गांव में ही मस्जिद के बाहर नमाज पढ़ने के लिए इकट्ठा हुए तो दोनों पक्ष भी वहां पहुंच गए।
इस दौरान उसी पुराने विवाद को लेकर दोनों पक्षों में फिर कहासुनी होने लगी। बताया कि कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में फायरिंग शुरू हो गई। इसमें एक तरफ से मेहराज (35) व दूसरी ओर से अफरोज (45) पत्नी इकबाल गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को परिजन अलग-अलग अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां जांच के बाद चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।