एसजी ग्रांड सोसायटी ने रक्तदान शिविर लगाकर मनाया गणतंत्र दिवस

राजनगर एक्सटेंशन, 26 जनवरी 2025 : राजनगर एक्सटेंशन की एसजी ग्रांड सोसायटी के निवासियों ने 76वें गणतंत्र दिवस को खास तरीके से मनाते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह लगातार पांचवीं बार है जब सोसायटी ने राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर रक्तदान कर राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई है।
इस शिविर का आयोजन सोसायटी निवासी और सामाजिक कार्यकर्ता भूपेंद्र नाथ के प्रयासों से हुआ। बुद्धा चैरिटेबल ब्लड बैंक, वसुंधरा के विशेषज्ञों की देखरेख में शिविर का संचालन किया गया। शिविर को स्वर्गीय ब्रजेश माथुर की स्मृति को समर्पित किया गया, जो सोसायटी के निवासी थे और जिनकी हृदयगति रुकने से अकस्मात मृत्यु हो गई थी।
ब्रजेश माथुर को समर्पित श्रद्धांजलि
आशिमा मल्होत्रा ने बताया, “यह शिविर हमारे सहनिवासी स्वर्गीय ब्रजेश माथुर की स्मृति में आयोजित किया गया। उनकी मृत्यु से सोसायटी को बड़ा आघात पहुंचा था। उनके परिवार ने भी इस शिविर में भाग लेकर रक्तदान किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।”
रक्तदान में बढ़-चढ़कर भागीदारी
राजेश गुप्ता ने जानकारी दी कि दोपहर 3 बजे तक 59 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में सोसायटी के निवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इसे सफल बनाया। चिरंजीव नेगी, विकास त्यागी, मणि शंकर, पूजा अग्रवाल, माधुरी वर्मा, रचना नेगी, रुपेश वर्मा, रेशमा साहू, राजीव अग्रवाल, नितिन शर्मा और विनीत पंत ने विशेष रूप से इस आयोजन में अपना योगदान दिया।


विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
शिविर में विशिष्ट अतिथि के रूप में राज कुमार त्यागी (फेडरेशन ऑफ एओए राजनगर एक्सटेंशन के अध्यक्ष), कांति प्रधान (ग्राम प्रधान मोरटी), और निशांत शेखर (विशेष पुलिस अधिकारी) शामिल हुए। इन सभी ने सोसायटी के इस प्रयास की सराहना की और निवासियों को भविष्य में भी इसी तरह सामाजिक कार्यों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
सोसायटी की अनूठी पहल
एसजी ग्रांड सोसायटी के निवासियों ने पिछले तीन वर्षों में सभी राष्ट्रीय पर्वों पर रक्तदान शिविर आयोजित कर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का उदाहरण प्रस्तुत किया है। इस बार का आयोजन न केवल गणतंत्र दिवस की भावना को प्रबल करता है, बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी देता है।