भारतीय जनता पार्टी पार्षद प्रत्याशी अर्चना तेवतिया व मेयर प्रत्याशी सुनीता दयाल को जनसम्पर्क के दौरान मिला जबरदस्त समर्थन

गाजियाबाद : नगर निगम 2023 के चुनाव का दौर जारी है सभी प्रत्याशी अपनी व अपनी पार्टी की विचारधारा व क्षेत्र की बेहतरी की योजनाओं व प्लानिंग को साझा करने के लिये जनसम्पर्क कर रहे है।


इसी क्रम में गौर कैसकेड्स सोसाइटी राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद में भाजपा प्रत्याशी अर्चना तेवतिया का जनसम्पर्क के दौरान सुनील जैन, अनुज शर्मा, अखिल अग्रवाल, अनिल खन्ना, सुधांशु चौधरी, हरीश जैन, मुकेश भटनागर, अनिल जैन, हरीश शर्मा विनित शर्मा, संजय सोम व ज्योति त्यागी सविता चौधरी, रशमी, बबीता, रजनी केसरवानी आदि नारिशक्तियो के साथ अन्य रेज़िडेंट्स ने फूलों की मालाओं के साथ जोर शोर से स्वागत किया।


भाजपा पार्षद प्रत्याशी अर्चना तेवतिया के पति संजीव चौधरी ने कहा कि उन्होंने भी अर्चना तेवतिया के साथ मिलकर सबकी तरह वार्ड 50 की बेहतरी के लिये सपने देखे है आज भाजपा नेतृत्व ने विश्वास करते हुए जो जिम्मेंदारी अर्चना तेवतिया को दी है अब उसे निभाने का समय आया है। जो कार्य पिछली योजना में बाकी रह गए है उन्हें आगे बढ़ाकर समय से पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित करने का समय है।




इस सम्बंध में फेडरेशन की और से अध्यक्ष एडवोकेट गजेंद्र आर्य व सह सचिव अनुज राठी व कोषाध्यक्ष वीरेंद्र इंडोलिया ने फेडरेशन ऑफ एओए राजनगर एक्सटेंशन के द्वारा राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र की समय-समय पर उठायी गयी सभी समस्याओं को सामने रखा जैसे-
- नगर निगम द्वारा बिना सुविधा के वसूल किये जाने वाले हाउस टैक्स की समस्या का समाधान
- एक्सटेंशन में गंगा वाटर सप्लाई हेतु कार्ययोजना हेतु प्रयास
- चौराहों व् पैदल पथ पर अतिक्रमण की समस्या का समाधान
- एक्सटेंशन को जाम मुक्त करने हेतु उचित समाधान
- सड़को पर लाइट की की उचित व्यवस्था
- सामुदायिक केंद्र की स्थापना हेतु प्रयास
- सार्वजानिक शौचालय की व्यवथा
- सड़को व् अन्य रिहायसी स्थानों पर जंगह जंगह कूड़े के ढेर लगे होना व कूड़े-कचरे के उचित निस्तारण ना होने की समस्या
- अव्यवस्तिथ साप्ताहिक बाज़ार की समस्या
- पार्कों व हरित क्षेत्र का विकास
- सड़क, नालो-नालियों की समय से सफाई की उचित व्यवस्था
आदि आदि समस्याये।



भाजपा प्रत्याशी अर्चना तेवतिया व संजीव चौधरी ने सभी का अभिवादन करते हुये व उपरोक्त समस्याओं पर कहा कि वे इन सभी समस्याओं से भली भांति अवगत है और वे सभी वार्ड-50 के निवासियों को विश्वास दिलाना चाहती है कि वे क्षेत्र की उपरोक्त व अन्य समस्याओ का समाधान करने हेतु सदैव प्रयासरत रहेंगी तथा अपने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु आप सबकी आवाज बनकर सम्बंधित अथॉरिटीज के समक्ष आवाज बुलंद करेंगी जिससे कि सम्पूर्ण क्षेत्र का विकास हो सके।
गौर सोसाइटी के रेज़िडेंट्स व अन्य सोसाइटी के लोगो ने भारतीय जनता पार्टी की मेयर प्रत्याशी सुनीता दयाल का सोसाइटी के मैन गेट पर फूल मालाओं के साथ स्वागत करके आस्वासन दिया कि वे आगामी 11 मई 2023 को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा लेंगे व कमल के फूल पर वोट देकर, पार्षद प्रत्याशी अर्चना तेवतिया व मेयर प्रत्याशी श्रीमती सुनीता दयाल को भारी मतों से विजयश्री का आशीर्वाद देंगे।