भारत विकास परिषद संस्कृति शाखा वसुंधरा द्वारा संस्कृति सप्ताह कार्यक्रम उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
गाज़ियाबाद: भारत विकास परिषद संस्कृति शाखा वसुंधरा द्वारा संस्कृति सप्ताह कार्यक्रम अत्यधिक उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम में सभी बहनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं अपना पूर्ण सहयोग व योगदान किया । संस्कृति सप्ताह के तृतीय दिवस पर अमृत वर्षा एनजीओ के बच्चों को पाठ्य सामग्री एवं बिस्किट व केले वितरित किये गए शाखा की सदस्या शिल्पी मित्तल के द्वारा प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिससे शाखा के सदस्यों के अतिरिक्त अन्य सदस्य भी लाभान्वित हुए।
वसुंधरा ने योग शिविर लगाया जिसमें योग गुरु विनेश सिंह के द्वारा योग एवं प्राणायाम की विस्तृत जानकारी दी गई। सामाजिक कार्यकर्ता नेहा देशवाल ने पीरियड के दिनों में होने वाली समस्या सर्वाइकल कैंसर दूसरी बीमारियों से बचाव के उपाय बताएं एवं सुदर्शन बाल विद्यालय की छात्राओं को स्वच्छता और अच्छी सेहत पर महत्वपूर्ण जानकारियां देते हुए छात्राओं को सैनिटरी नैपकिन व केले और बिस्किट वितरित किए । तुलसी वितरण कर , संस्कृति सप्ताह कार्यक्रम का समापन बहुत ही सुंदरता से किया गया । कार्यक्रम में चेयर पर्सन संस्कृति सप्ताह आभा जिंदल उपस्थित रहीं व उन्होंने पूरे हफ्ते किए गए सभी कार्यों की बहुत सराहना की एवं भविष्य में ऐसे ही सराहनीय कार्यों के लिए शुभकामनाएं दी व सभी सदस्यों का उत्साहवर्धन किया।