बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश, अनिमेष मित्तल एडवोकेट विशेष प्रतिनिधि नियुक्त
गाजियाबाद: बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मधुसूदन त्रिपाठी ने कर व दीवानी कचेहरी के अधिवक्ता अनिमेष मित्तल, पंजीकरण संख्या यू०पी० 07912/2004, पुत्र स्वo प्रदीप कुमार मित्तल, स्वर्ण जयंती पुरम् गाजियाबाद को अपना विशेष प्रतिनिधि नियुक्त किया है।
इस अवसर पर मधुसून त्रिपाठी ने लोकल पोस्ट से कहा ,अनिमेष मित्तल कर्मठ, ईमानदार परिश्रमी अधिवक्ता है और अधिवक्ता हितों की बात करते हैं। इसलिये मैं इनको इनकी ईमानदारी और कर्मठता के आधार पर अपना विशेष प्रतिनिधि नियुक्त किया हूँ। अनिमेष मित्तल को विशेष प्रतिनिधि बनाये जाने पर गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर व आस-पास के जिलों के अधिवक्ताओं को अपना काम कराने के लिये बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा, दौड़ना नहीं पड़ेगा। अनिमेष मित्तल जरूरतमंद अधिवक्ताओं की मदद करेंगे इस बात का मुझे पूर्ण विश्वास है।