गाजियाबाद: साहिबाबाद इंदिरा प्रियदर्शनी पार्क अर्थला स्थित सेलिब्रेशन बैंक्विट हॉल में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई। दमकल की 6 गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस आग से बैंक्विट हॉल का अधिकतर हिस्सा जल गया। हादसे में भारी नुकसान की आशंका जताई गई है।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी सीएफओ राहुल पाल ने कहा कि बैंक्विट हॉल में आग लगने की सूचना मिली, तत्काल फायर स्टेशनों से छह फायर टेंडरों को मौके के लिए रवाना किया गया। एंट्री एग्जिट के लिए एक ही बड़ा रास्ता था ओर गाड़ियां मौके तक पहुंची और बचाव और राहत कार्य शुरू किया। उन्होंने बताया कि समय रहते आग तो बुझा लिया गया है और कोई जनहानि नहीं है। अग्निकांड में बैंक्विट हॉल के अंदर रखे खाने वाली टीन शेड के नीचे कुछ भी सुरक्षित नहीं बचा है।आग इतनी भयंकर थी कि बराबर में ही संजय कॉलोनी मैं धुएं का गुब्बार देखने को मिला जिससे वहां के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। टेबल कुर्सी पर्दे सामान पूरी तरह जल गया। बैंक्विट हॉल के आसपास काफी कूड़ा कचरा और झाड़ियां भी है, ऐसा भी हो सकता है कि इन से आग लगी और उसी से बैंक्वेट हॉल चपेट में आया हो। आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

अर्थला नगर निगम की जमीन को लीज पर लेकर बैंक्विट हॉल बनाया गया है। यह काफी बड़ा पार्क है और इसमें कई मंडप बने हैं। इसमें एक सेलिब्रेशन-2 मंडप था जिसमें आग लगी है। इसका संचालन सिकन्दर यादव करते हैं उनका कहना है कि नुकसान के बारे में अभी कुछ कह पाना मुश्किल है। उधर फायर ऑफिसर सत्येंद्र कुमार का कहना है कि सेलिब्रेशन-2 के बराबर में ही कई और मंडप थे उन तक आग को पहुंचने से रोक लिया गया वरना और बड़ा नुकसान हो सकता था।
