बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर परिनिर्वाण
दिवस महानगर कांग्रेस कार्यालय पर लोकेश चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेसियों मनाया
ग़ाज़ियाबाद: महानगर कांग्रेस कार्यालय पर अध्यक्ष लोकेश चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर परिनिर्वाण दिवस मनाया, जिसमें विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया व पुष्प अर्पित किए गए। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी ने कहाँ यह बेहद ही आवश्यक है कि महापरिनिर्वाण दिवस पूरी श्रद्धा के साथ भारत के सभी वर्ग के लोगों की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी के साथ मनाया जा रहा है।
भावी पीढ़ी को बाबा डॉ भीमराव अम्बेडकर के कार्यों के बारे से अवगत कराना चाहिए और यह भी बताना चाहिए कि उनकी दृष्टि ने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के भविष्य को कैसे आकार दिया है।
संविधान के मुख्य वास्तुकार होने के नाते, बाबा डॉ भीमराव अंबेडकर जनता और राजनीतिक महकमे के लोगों के बीच सम्मान और प्रतिष्ठा का स्थान रखते हैं।यह बेहद ही आवश्यक है । इस मौके पर संचालन ओमदत्त गुप्ता उपाध्यक्ष एंव संगठन प्रभारी, ने किया और मुख्य वक्ता हाजी लियाकत अली पूर्व जिला अध्यक्ष, वीर सिंह जाटव पूर्व पार्षद,खुर्शीद खान उपाध्यक्ष, बलराज सिंह चावडा, इंद्रजीत सिंह,चाँद कुरैशी भैया ,इरफ़ान सैफी ,उमा सोनी, जगत विष्ट, कासिम भाई, शानू चौधरी, आशुतोष गुप्ता, समीना खातून, उज्जवल गर्ग, अशोक धनकड, इस्माइल खान,राजीव गुप्ता अविनाश मेहता, अमित चौधरी, झा साहब, सीमा शर्मा, आशीष प्रेमी समीला खानम, फारुख सैफ़ी, शाकिर छोटे, रिजवान मलिक फुरकान मलिक शहाबुद्दीन अब्बासी अशोक ज़फ़र ख़ान इमरान ज़ाहिद फूफा जी आदि कई सौ कार्यकर्ता मौजूद रहे।