90 लाख की लागत से महापौर ने शहर में मियावाकी पद्धति से वृक्षारोपण के कार्य,विजय नगर में सड़क के कार्यो का किया शिलान्यास
गाज़ियाबाद : महापौर आशा शर्मा द्वारा शहर के विजय नगर क्षेत्र में साउथ साइट इंडस्ट्रियल एरिया में मियामाकी पद्धति से वृक्षारोपण, पार्क का निर्माण, वार्ड 14 की वकील कालोनी में 450 मीटर सड़क निर्माण, एवं वार्ड 24 के राधा कृष्ण कॉलोनी में 500 मीटर सड़क निर्माण के कार्यो का शिलान्यास किया गया जिनकी लागत लगभग 90 लाख है।
महापौर आशा शर्मा ने बताया कि मियावाकी पद्धति से शहर में वृक्षारोपण किया गया है और आगे भी किया जाएगा जिसके परिणाम अच्छे दिख रहे है। यह पद्धति एक जंगल का रूप देती है पोधो को,जो शहर हित के लिए बहुत आवश्यक है। आज नगर निगम द्वारा साउथ साइट इंडस्ट्रियल एरिया में पार्क का निर्माण का नारियल फोड़ा है, इसके बाद इसमें बाउंड्री, गेट,रंगाई पुताई और वृक्षारोपण किया जाएगा। ऐसे ही विजय नगर वकील कालोनी मुख्य सड़क से बहुत नीचे है जिसमे अब तक सड़क भी नही थी, हर वर्ष बारिश के दौरान जल भराव की स्थिति और जनता को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता था। पिछले कुछ समय से स्थानीय लोग लगातार प्रयास कर रहे थे सड़क निर्माण के लिए एवं गाँव बम्हेटा की राधा कृष्ण कालोनी में सड़क से नीचे होने के कारण जल भराव की स्थिति रहती थी। बारिश बंद होने तक जल भराव यूंही बना रहता था, लेकिन इन दोनों स्थानों पर सड़क निर्माण होने से सड़क का उच्चीकरण होगा और जल भराव की स्थिति स्थानीय लोगो को नही झेलनी पड़ेगी।
जिसके लिए स्थानीय पार्षद एवं जनता ने महापौर का भव्य स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान पार्षद चम्पा माहौर,विवेक गोस्वामी, पूनम सिंह,पवन शर्मा,जयवीर सिंह,पंडित मछिन्दर पूरी श्री बालाजी धाम हिंडन विहार,संजीव बसावन,हेमलता चौधरी, अधिशासी अभियंता जैदी जी,उद्यान प्रभारी डॉ अनुज सिंह,सहायक अभियंता श्याम सिंह,अवर अभियंता दिनेश शर्मा,अवर अभियंता राजेन्द्र कुमार, अवर अभियंता गनेशी लाल, साउथ साइट इंडस्ट्रियल एरिया के अध्यक्ष हरिओम चौहान एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।